बांग्लादेश सांसद अनवारुल हत्याकांड का खुला राज, सेप्टिट टैंक से मिला 4 किलो मांस

बांग्लादेश सांसद अनवारुल का शव 13 मई को कोलकाता के एक फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मिला था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। आरोपियों ने शव के टुकड़े कर सेप्टिक टैंक में फेंक दिये थे।

दिल्ली. बांग्लादेश सांसद के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सीआईडी और जासूसों ने उस फ्लैट की फिर से जांच की जहां, उनका मर्डर हुआ था। इस केस में सीआईडी और जासूसों के हाथ अहम सुराग लगे हैं। इसी के साथ फ्लैट के समीप स्थित संजीव उद्यान आवास परिसर के एक सेप्टिक टैंक से इंसान का मांस और बाल भी बरामद किया गया है। इस मामले में आरोपियों ने भी इस बात को कबुल लिया है कि सांसद की हत्या के बाद शव के टुकड़ों को फेंका गया था।

सांसद की हत्या कर आरोपियों ने किये टुकड़े

Latest Videos

आपको बतादें कि बांग्लादेश् के सांसद अनवारुल 13 मई को कोलकाता के संजीव गार्डन में स्थित अमान के फ्लैट में गए थे। वहां अमान ने उन्हें अपने साथी फैजल, मुस्ताफिज, सियाम, जिहाद के साथ मिलकर दबोच लिया था। बताया जा रहा है कि उन्होंने अनवारुल से शाहीन को पैसे लौटाने के लिए भी कहा था। इसी बीच गरमा गर्मी में अनवारुल का तकिये से मुंह दबा दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने शाहीन की बात के अनुसार अनवारुल के टुकड़े किये और उन्हें ठिकाने लगाने की प्लानिंग की। इसके लिए वे समीप के ही एक शॉपिंग मॉल से दो बड़े ट्रॉली बैग और केरी बैग लेकर आए। इसके बाद ट्रॉली में शव के टुकड़ों को रखकर ठिकाने लगाया गया। अब शव के कुछ टुकड़े सेफ्टिक टैंक से भी मिले हैं। जिसका वजन करीब 4 किलो से अधिक बताया जा रहा है।

कारोबारी रंजिश के चलते हत्या, मुख्य आरोपी फरार

सांसद अनवारुल की हत्या कारोबारी रंजिश के चलते की गई है। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी की पहचान अख्तरुज्जमां के रुप में हुई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह काठमांडू के रास्ते दुबई होते हुए अमेरिका भाग गया होगा। ये हत्या सांसद अनवारुल के बचपन के दोस्त अख्तरुज्जमां शाहीन द्वारा ही करोबारी रंजिश के चलते करवाने की योजना बनाई है। वही झेनईदह का​ निवासी है। उसके पास अमेरिका की भी नागरिकता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम