आराम फरमाएं कर्मचारी, इस बार अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब-कब रहेगी छुट्टी

Published : Mar 27, 2024, 08:38 PM IST
bank holiday.

सार

अप्रैल में इस बार बैंकों में 14 दिनों की छुट्टी है। इस साल का बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया जा चुका है। ऐसे में अप्रैल माह में इस बार बैंकों 14 छुट्टियां हैं। जानें किस राज्य में क्या है छुट्टियों का स्टेटस… 

नेशनल डेस्क। अप्रैल माह में इस बार बैंक कर्मियों की चांदी होने वाली है। इस बार अप्रैल माह में बैंकों में 14 दिन छुट्टियां पड़ने वाली हैं। ऐसे में महीने में आधे दिन तो बैंक बंद ही रहेंगे। ऐसे में बैंकों में सरकारी कैलेंडर के मुताबिक त्योहारों की लंबी लिस्ट के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में राज्यवार बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी गई है।

बैंक हॉलिडे के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग जारी रहेगी
बैंकों में अप्रैल माह में 14 दिन भले ही छुट्टियां पड़ रही हैं, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग औऱ यूपीआई वर्किंग बंद नहीं होगी। इसके साथ ही एटीएम की सुविधा में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

आरबीआई ने जारी किया कैलेंडर
आरबीआई ने अप्रैल महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक इस महीने कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें पब्लिक हॉलिडे, रीजनल हॉलिडे और दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को होने वाली बंदी शामिल है।  

पढ़ें आरबीआई ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस किया अप्रूव

यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

1 अप्रैल (सोमवार) : देश में मिजोरम, चंडीगढ़, सिक्किम, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मेघालय को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक वार्षिक लेखा समापन के लिए बंद रहेंगे।

5 अप्रैल (शुक्रवार) : बाबू जगजीवन राम की जयंती और जुमात-उल-विदा के उपलक्ष्य में तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

9 अप्रैल (मंगलवार) : महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू में गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नववर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा)/ नवरात्र पहला दिन होने पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

10 अप्रैल (बुधवार): रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) के अवसर पर केरल में बैंकों में हॉलिडे रहेगा।

11 अप्रैल (गुरुवार): चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि, शिमला और तिरुवनंतपुरम के अलावा ज्यादातर राज्यों में रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (पहला शवाल) के लिए बैंक बंद हैं।

13 अप्रैल (शनिवार): अगरतला, गुवाहाटी, इम्फाल, जम्मू और श्रीनगर में बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव के उपलक्ष्य में बैंकों बंदी रहेगी।

15 अप्रैल (सोमवार): इस दिन गुवाहाटी और शिमला में बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। 

17 अप्रैल (मंगलवार): श्री राम नवमी के चलते गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

20 अप्रैल (शनिवार): अगरतला में गरिया पूजा के चलते बैंक बंद।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग