रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन इन राज्यों में बंद रहेंगे Bank, यहां देखें लिस्ट

Published : Jan 18, 2024, 12:16 PM ISTUpdated : Jan 18, 2024, 12:31 PM IST
bank holiday

सार

ना है। सोमवार को कई राज्यों में स्कूल से लेकर बैंक बंद रहेंगे। अगर आपके भी सरकारी दफ्तरों के काम हो तो जल्द से जल्द निपटा लें। किन राज्यों में छुट्टियां आप यहां पर लिस्ट देख सकते हैं।

नई दिल्ली. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। सोमवार को कई राज्यों में स्कूल से लेकर बैंक बंद रहेंगे। अगर आपके भी सरकारी दफ्तरों में काम हो तो जल्द से जल्द निपटा लें। किन राज्यों में छुट्टियां आप यहां  पर लिस्ट देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है। इस दिन सारे सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी ने इस दिन होने वाली परीक्षाएं रिशेड्युल कर दी गई है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के स्कूल, सरकारी दफ्तर, और बैंक बंद रहेंगे। 22 जनवरी को एसबीआई, पीएनबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।

मध्यप्रदेश में भी बंद रहेंगे ये संस्थान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को राज्य के सारे स्कूल में छुट्टी की घोषणा की हैं। मध्यप्रदेश में शराब और भांग की दुकानों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। इंदौर में मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।

गोवा, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बंद

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन गोवा में सरकार ने सारे सरकारी स्कूल और सरकारी दफ्तर  बंद रखने का आदेश जारी किया हैं। ऐसे में यहां बैंक भी बंद रहेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की छूट्टी घोषित हुई है। हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी राज्य के सभी सरकारी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया हैं। साथ ही हरियाणा में शराब दुकानों के खुलने पर भी पाबंदी लगाई गई हैं।

इस महीने बैंंक की अन्य छुट्टियां

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अलावा और भी बैंंक की छुट्टियां है। आने वाले रविवार 21 जनवरी को भी छुट्टी है। इसके अलावा 22 जनवरी, 23 जनवरी, 25 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 27 और 28 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें…

राम मंदिर: 22 की जगह 21 जनवरी को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, कोहरे के चलते बदला प्लान

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल