सितंबर महीने में 15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानें किस दिन निपटा सकते हैं आप जरूरी काम

Published : Aug 29, 2025, 01:13 PM IST
How to become Bank Manager in India

सार

Bank Holiday September: अगर आपको सितंबर के महीने में बैंक से कुछ काम है, तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि सितंबर में कितनी छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।

September Bank Holiday List: आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल हर छोटी सी छोटी चीज के लिए करते हैं, लेकिन कई बार किसी न किसी वजह से बैंक के चक्कर लगाने पड़ ही जाते हैं। ऐसे में अब जल्दी त्यौहारों का मौसम शुरू होने जा रहा है। इसलिए अगर आपको सितंबर के महीने में बैंक से कुछ काम है, तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि सितंबर में कितनी छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। इसमें कर्नाटक समेत देश के अलग-अलग बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट दी गयी है। आइए जानते हैं कब-कब बंद रहने वाले हैं बैंक।

सिंतबर के महीने में कर्नाटक के बैंक 5 सितंबर (ईद मिलाद), 7 सितंबर (रविवार), 13 सितंबर(दूसरा शनिवार), 14 सितंबर (रविवार), 21 सितंबर (रविवार), 27 सितंबर (शनिवार), 28 सितंबर (रविवार) के दिन बंद रहने वाले हैं। झारखंड में करमा पूजा के चलते 3 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे, केरल में 4 सितंबर (पहला ओणम), कई राज्य में 5 सितंबर (ईद-ए-मिलाद / मिलाद-उन-नबी), गंगटोक-रायुपर में 6 सितंबर (ईद-ए-मिलाद), पूरे भारत में 7 सितंबर (रविवार), जम्मू-श्रीनगर में 12 सितंबर (ईद-ए-मिलाद-उल-नबी), पूरे भारत में 13 सितंबर दूसरा शनिवार, पूरे देश में 14 सितंबर रविवार, पूरे भारत में 21 सितंबर, जयपुर में 22 सितंबर नवरात्र स्थापना, जम्मू-कश्मीर में 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जयंती, पूरे भारत में 27 सितंबर शनिवार, पूरे भारत में 28 सितंबर रविवार, अगरतला-गुवाहाटी-कोलकाता में 29 सितंबर में सोमवार और 30 सितंबर अगरतला- भुवनेश्वर-गुवाहाटी-इंफाल-जयपुर-कोलकाता-पटना- रांची में महाअष्टमी और दुर्गा पूजा के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं।

बैंकों के ऑफिस बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन काम चलता रहेगा। कैश निकालने के लिए ATM 24 घंटे खुले रहेंगे। नेट बैंकिंग और फ़ोन बैंकिंग की सुविधा भी हमेशा की तरह उपलब्ध रहेगी। लेकिन अगर आपको डिमांड ड्राफ्ट, कैश जमा करना, RTGS, या कोई फॉर्म भरना है तो 5 सितंबर का ध्यान रखें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड