Cloudburst in Tehri: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, घरों में घुसा मलबा, स्कूलों में अवकाश घोषित

Published : Aug 29, 2025, 10:43 AM IST
Cloudburst in Tehri

सार

Natural Disaster In Uttrakhand: उत्तराखंड में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटने से बड़ा नुकसान हुआ है। इसके अलावा टिहरी जिले के गेंवाली गांव में भी बादल फटा है।

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में गुरुवार रात एक बार फिर भारी बारिश का रौद्र रुप देखने को मिला। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ। यहां एक दंपति तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हैं, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए। हादसे में एक गोशाला भी मलबे में दब गई, जिसमें करीब 15 से 20 मवेशी दबने की आशंका है। राहत की बात यह रही कि यहां किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि कई जगहों पर सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और राजस्व, स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, वेपकोस और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें राहत कार्यों के लिए भेज दी गई हैं।

भारी बारिश से काफी नुकसान

इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक में भी बादल फटने की सूचना मिली है। छेनागाड़, बांगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर, उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर विकराल रूप दिखाया है टिहरी जिले के गेंवाली भिलंगना में बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में बाढ़ से मची तबाही, CM भगवंत मान और सभी मंत्रियों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक महीने का वेतन किया दान

स्कूलों में अवकाश घोषित

कालेश्वर क्षेत्र में पहाड़ से गिरा भारी मलबा कई घरों में घुस गया है। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार मौजूद है। नंदप्रयाग, कमेड़ा, भनेरपानी, पागलनाला, जिलासू के पास, गुलाबकोटी और चटवापीपल मार्ग पूरी तरह बंद हैं। भारी बारिश के कारण चमोली जिले के सभी विकास खंडों में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। देवाल और थराली में रास्ते टूटने की घटनाएँ सामने आई हैं, जबकि आदिबदरी और कर्णप्रयाग में भी लगातार तेज बारिश हो रही है। प्रशासन और राहत एजेंसियां प्रभावित इलाकों में सुरक्षित बचाव के प्रयास कर रही हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
क्या नया CIC तय होने वाला है? पीएम मोदी और राहुल गांधी की मीटिंग पर क्यों टिकी देश की नजर?