बापटला लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, Telugu Desam ने हासिल की बड़ी जीत, YSRCP दूसरे स्थान पर

BAPATLA Lok Sabha Election Result 2024: तेलुगु देशम के KRISHNA PRASAD TENNETI ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक उन्हें 630421 (+ 182036) मत मिले हैं । उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है।

 

BAPATLA Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाईएसआरसीपी ने आंध्रा प्रदेश की बापटला सीट पर नंदीगाम सुरेश को प्रत्याशी घोषित किया था, जबकि YSRCP ने सुरेश बाबू नंदीगाम और TDP ने Krishna Prasad Tenneti को टिकट दिया था । तेलुगु देशम के  KRISHNA PRASAD TENNETI ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक उन्हें  630421 (+ 182036) मत मिले हैं । उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है । 

बापटला लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े... . .

Latest Videos

- 2019 में यह सीट YSRCP के कब्जे में थी, विनर थे नंदीगाम सुरेश ।

- 8वीं पास नंदीगाम सुरेश ने 2019 में 41 लाख रु. की दौलत दिखाई थी ।

-2014 का बापतला लोकसभा चुनाव TDP के माल्याद्री श्रीराम ने जीता ।

- माल्याद्री श्रीराम के पास 2014 में कुल प्रॉपर्टी 4 करोड़ रु. थी।

- 2009 का रिजल्ट INC के पक्ष में था, विनर थीं पनाबाका लक्ष्मी ।

- पनाबाका लक्ष्मी ने 2009 में अपनी कुल संपत्ति 1 करोड़ शो की थी । 

- 2004 में यह सीट INC के दग्गुबाती पुरंदरेश्वरी ने जीता था । 

- दग्गुबाती पुरंदरेश्वरी के पास 2004 में कुल प्रॉपर्टी 4 करोड़ रु. थी । 

नोटः  बापटला संसदीय चुनाव 2019 में यहां पर कुल वोटर्स की संख्या 1468671 थी, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 1392964 था। युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नंदीगाम सुरेश को बापटला की जनता ने 2019 में सांसद चुना। उन्हें 598257 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहने वाले तेलुगु देशम के उम्मीदवार मल्याद्री श्रीराम को 582192 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 16065 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में बापटला सीट पर तेलुगु देशम का कब्जा था। मल्याद्री श्रीराम को 578145 वोट, जबकि हारने   वाले युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वारिकुटी अमृतपानी को 545391 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका