बराक ओबामा ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह का किया जिक्र, बताया क्या है राहुल की कमजोरी?

बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' इस हफ्ते काफी चर्चा में है। ओबामा ने इससे पहले कई किताबें लिखी हैं, जिनमें 'ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर', 'द ऑडेसिटी ऑफ होप' और 'चेंज वी कैन  बिलीव इन' शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि ओबामा की नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 2:03 AM IST / Updated: Nov 13 2020, 08:38 AM IST

नई दिल्ली. बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' इस हफ्ते काफी चर्चा में है। ओबामा ने इससे पहले कई किताबें लिखी हैं, जिनमें 'ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर', 'द ऑडेसिटी ऑफ होप' और 'चेंज वी कैन  बिलीव इन' शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि ओबामा की नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र है।

राहुल गांधी को लेकर क्या लिखा?

राहुल गांधी का जिक्र करते हुए बराक ओबामा ने अपनी नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में लिखा है, "राहुल गांधी में एक नर्वस, अनफॉर्म्ड क्वालिटी है। जैसे कि वह एक छात्र हों जिसने अपना कोर्सवर्क पूरा किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक हो लेकिन विषय में महारत हासिल नहीं करना चाहता हो। सब्जेक्ट का मास्टर होने के मामले में योग्यता या जुनून की कमी है। यह राहुल की कमजोरी है।"

ओबामा ने पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा, उन्होंने कहा कि उनमें एक तरह की इम्प्रेसिव इंट्रीग्रीटी है।

किस विषय पर है ओबामा की किताब?

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक पुस्तक समीक्षा के अनुसार, बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस लैंड' उनके निजी जीवन की तुलना में उनके राजनीतिक जीवन पर ज्यादा केंद्रित है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजनीति में अपने शुरुआती दिनों से लेकर ओसामा बिन लादेन की हत्या तक कई मुद्दों के बारे में लिखा है, जिसे पाकिस्तान के एबटाबाद में मारा गया था।

Share this article
click me!