बराक ओबामा ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह का किया जिक्र, बताया क्या है राहुल की कमजोरी?

बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' इस हफ्ते काफी चर्चा में है। ओबामा ने इससे पहले कई किताबें लिखी हैं, जिनमें 'ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर', 'द ऑडेसिटी ऑफ होप' और 'चेंज वी कैन  बिलीव इन' शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि ओबामा की नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र है।

नई दिल्ली. बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' इस हफ्ते काफी चर्चा में है। ओबामा ने इससे पहले कई किताबें लिखी हैं, जिनमें 'ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर', 'द ऑडेसिटी ऑफ होप' और 'चेंज वी कैन  बिलीव इन' शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि ओबामा की नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जिक्र है।

राहुल गांधी को लेकर क्या लिखा?

Latest Videos

राहुल गांधी का जिक्र करते हुए बराक ओबामा ने अपनी नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में लिखा है, "राहुल गांधी में एक नर्वस, अनफॉर्म्ड क्वालिटी है। जैसे कि वह एक छात्र हों जिसने अपना कोर्सवर्क पूरा किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक हो लेकिन विषय में महारत हासिल नहीं करना चाहता हो। सब्जेक्ट का मास्टर होने के मामले में योग्यता या जुनून की कमी है। यह राहुल की कमजोरी है।"

ओबामा ने पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा, उन्होंने कहा कि उनमें एक तरह की इम्प्रेसिव इंट्रीग्रीटी है।

किस विषय पर है ओबामा की किताब?

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक पुस्तक समीक्षा के अनुसार, बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस लैंड' उनके निजी जीवन की तुलना में उनके राजनीतिक जीवन पर ज्यादा केंद्रित है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजनीति में अपने शुरुआती दिनों से लेकर ओसामा बिन लादेन की हत्या तक कई मुद्दों के बारे में लिखा है, जिसे पाकिस्तान के एबटाबाद में मारा गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम