बारामूला लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, उमर अब्दुल्ला ने मानी हार, इंजीनियर राशिद को दी बधाई

Published : Jun 04, 2024, 03:13 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 03:18 PM IST
BARAMULLA Lok Sabha Election Result 2024

सार

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से हार मान ली है। यहां उनके खिलाफ इंजीनियर राशिद चुनाव लड़ रहे थे। राशिद इस वक्त जेल में हैं और वहीं से चुनाव लड़ा है। दो

BARAMULLA Lok Sabha Election Result 2024 : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से हार मान ली है। यहां उनके खिलाफ इंजीनियर राशिद चुनाव लड़ रहे थे। राशिद इस वक्त जेल में हैं और वहीं से चुनाव लड़ा है। दोपहर बाद नतीजों का रुख देखते हुए उमर अब्दुल्ला हार स्वीकार कर ली और इंजीनियर राशिद को जीत की शुभकामनाएं दी। पूर्व सीएम ने कहा कि अब वक्त हार मानने का आ गया है, हालांकि लगता नहीं है कि राशिद जेल से बाहर आ पाएंगे। 

बारामूला लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 में बारामूला सीट पर JKN के मो. अकबर लोन का कब्जा था

- मोहम्मद अकबर लोन के पास 2019 में कुल 59 करोड़ की प्रॉपर्टी थी

- JKPDP के मुजफ्फर हुसैन बेग ने 2014 का चुनाव जीता था

- मुजफ्फर हुसैन बेग ने 2014 में 20 करोड़ रु. की दौलत शो की थी

- 2009 में बारामूला पर JKN का कब्जा, विनर थे शरीफ उद दीन शारिक

- शरीफ उद दीन शारिक के पास 2009 में कुल संपत्ति 1cr. थी

- 2004 का इलेक्शन रिजल्ट JKN के अब्दुल रशीद शाहीन के पक्ष में था

- अब्दुल रशीद शाहीन ने 2004 में कुल प्रॉपर्टी 1 करोड़ दिखाई थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बारामूला सीट पर 1317738 मतदाता थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1190766 थी। 2019 के इलेक्शन में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन 133426 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार राजा ऐजाज़ अली को हराया था। अली को 103193 वोट मिला था। हार का अंतर 30233 वोट था। वहीं 2014 के इलेक्शन में बारामूला सीट पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मुजफ्फर हुसैन बेग को जीत मिली थी। 175277 वोट पाकर हुसैन बेग ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शरीफ उद-दीन शारिक को हराया था। शारिक को 146058 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?