बारडोली लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, प्रभुभाई नागरभाई वसावा का शानदार कमबैक

बीजेपी ने गुजरात की बारडोली (ST) सीट पर प्रभुभाई नागरभाई वसावा (Parbhubhai Nagarbhai Vasava) को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने यहां से सिद्धार्थ चौधरी (Chaudhary Siddharth Amarsinh) को प्रत्याशी बनाया है।

BARDOLI Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात की बारडोली (ST) सीट से प्रभुभाई नागरभाई वसावा (Parbhubhai Nagarbhai Vasava) को मैदान में उतारा। उनका मुकाबला कांग्रेस (Congress) के सिद्धार्थ चौधरी (Chaudhary Siddharth Amarsinh) से था। इस चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की बंपर जीत हुई है। भाजपा प्रत्यासी प्रभुभाई को जनता का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला। उन्हें कुल 763950 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 230253 वोट कम पड़े। इस बड़े मार्जिन से अंतर के साथ जीतकर आए प्रभुभाई ने जनता का दिल से आभार जताया। जीत की खुशी जाहिर की और समर्थकों को बधाई दी। उन्होंने इस जीत को भाजपा सरकार और मोदी पर जनता का भरोसा बताया है। 

बारडोली लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- बारडोली लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट बीजेपी के हक में था

- 2019 में परभुभाई नागरभाई वसावा को मिला जनता का आर्शीवाद

- वसावा ने 2019 के चुनाव में कुल दौलत 2 करोड़ दिखाई थी

- 2014 का चुनाव BJP के वसावा परभुभाई नागरभाई ने जीता

- परभुभाई नागरभाई को 2014 में कुल 622769 वोट मिले थे

- परभुभाई के पास 2019 में कुल संपत्ती 1 करोड़ थी, केस 1 था

- 2009 का इलेक्शन INC के चौधरी तुषारभाई अमरसिंहभाई ने जीता

- चौधरी तुषारभाई को 2009 में कुल 398430 वोट मिला था

नोटः बारडोली लोकसभा चुनाव 2019 में 1826526 वोटर थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1614106 थी। भारतीय जनता पार्टी को बारडोली की जनता ने 2019 में अपना बहुमत दिया और परभुभाई नागरभाई वसावा को सांसद बनाया। वसावा को 742273 वोट मिला था। हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी डॉ. तुषारभाई अमरसिंहभाई ने 526826 वोट हासिल किया था। वहीं, लोकसभा चुनाव 2014 में बारडोली सीट पर बीजेपी का कब्जा था। वसावा परभुभाई नागरभाई को 622769 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी तुषारभाई अमरसिंहभाई को 498885 वोट मिला था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार