बारपेटा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, AGP उम्मीदवार Phani Bhusan Choudhury रहे विनर, विशाल अंतर से हासिल की जीत

बारपेटा लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में AGP उम्मीदवार Phani Bhusan Choudhury ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के दीप बयान (Deep Bayan) को धूल चटा दी है। 

 

 

sourav kumar | Published : Jun 3, 2024 8:29 AM IST / Updated: Jun 05 2024, 04:34 AM IST

BARPETA Lok Sabha Election Result 2024:बारपेटा लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में AGP उम्मीदवार Phani Bhusan Choudhury ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के दीप बयान (Deep Bayan) को2 लाख 22 हजार 351 वोटों से धूल चटा दी है।

बारपेटा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े

Latest Videos

- 2019 में कांग्रेस के अब्दुल खालिक ने बारपेटा सीट जीता था

- अब्दुल खालिक के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 73 लाख रु. थी

- 2014 में यह सीट AIUDF की थी, विनर थे सिराज उद्दीन अजमल

- सिराज उद्दीन अजमल ने 2014 में 67 करोड़ की दौलत शो की थी

- 2009 का बारपेटा चुनाव कांग्रेस के इस्माइल हुसैन ने जीता था

- इस्माइल हुसैन के पास 2009 में कुल प्रॉपर्टी 99 लाख रु. थी

- 2004 में INC के एएफ गुलाम उस्मानी के कब्जे में थी यह सीट

- उस्मानी ने 2004 में अपनी कुल संपत्ति 10 लाख घोषित की थी

नोटः  बारपेटा संसदीय चुनाव 2019 के दौरान 1685149 वोटर थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1430188 थी। कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल खालिक को बारपेटा की जनता ने 2019 में अपना नेता चुना था। अब्दुल को 645173 वोट, जबकि असम गण परिषद के उम्मीदवार कुमार दीपक दास को 504866 वोट मिला था। वहीं, बारपेटा लोकसभा चुनाव 2014 में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में जनता ने बहुमत दिया था। सिराज उद्दीन अजमल 394702 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्र मोहन पटोवारी 42341 वोट से मात दी थी। उन्हें 352361 वोट मिला था।

बारपेटा संसदीय सीट पर कांग्रेस की पकड़

असम की बारपेटा संसदीय सीट पर कांग्रेस की काफी पकड़ है। यहां पर 2014 तक कांग्रेस 10 बार जीत चुकी है. देश के 5वें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद 1967 और 1971 में लगातार दो बार बारपेटा से कांग्रेस के टिकट पर लड़े और जीते। 1974 से 77 तक वे देश के 5वें राष्ट्रपति रहे। 2011 की जनगणना के अनुसार असम की बारपेटा सीट पर जनसंख्या 24 लाख 129 थी। इसमें 90.37 फीसदी ग्रामीण और 9.63 फीसदी शहरी लोग थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?