
BARPETA Lok Sabha Election Result 2024:बारपेटा लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में AGP उम्मीदवार Phani Bhusan Choudhury ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के दीप बयान (Deep Bayan) को2 लाख 22 हजार 351 वोटों से धूल चटा दी है।
बारपेटा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े
- 2019 में कांग्रेस के अब्दुल खालिक ने बारपेटा सीट जीता था
- अब्दुल खालिक के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 73 लाख रु. थी
- 2014 में यह सीट AIUDF की थी, विनर थे सिराज उद्दीन अजमल
- सिराज उद्दीन अजमल ने 2014 में 67 करोड़ की दौलत शो की थी
- 2009 का बारपेटा चुनाव कांग्रेस के इस्माइल हुसैन ने जीता था
- इस्माइल हुसैन के पास 2009 में कुल प्रॉपर्टी 99 लाख रु. थी
- 2004 में INC के एएफ गुलाम उस्मानी के कब्जे में थी यह सीट
- उस्मानी ने 2004 में अपनी कुल संपत्ति 10 लाख घोषित की थी
नोटः बारपेटा संसदीय चुनाव 2019 के दौरान 1685149 वोटर थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1430188 थी। कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल खालिक को बारपेटा की जनता ने 2019 में अपना नेता चुना था। अब्दुल को 645173 वोट, जबकि असम गण परिषद के उम्मीदवार कुमार दीपक दास को 504866 वोट मिला था। वहीं, बारपेटा लोकसभा चुनाव 2014 में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में जनता ने बहुमत दिया था। सिराज उद्दीन अजमल 394702 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्र मोहन पटोवारी 42341 वोट से मात दी थी। उन्हें 352361 वोट मिला था।
बारपेटा संसदीय सीट पर कांग्रेस की पकड़
असम की बारपेटा संसदीय सीट पर कांग्रेस की काफी पकड़ है। यहां पर 2014 तक कांग्रेस 10 बार जीत चुकी है. देश के 5वें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद 1967 और 1971 में लगातार दो बार बारपेटा से कांग्रेस के टिकट पर लड़े और जीते। 1974 से 77 तक वे देश के 5वें राष्ट्रपति रहे। 2011 की जनगणना के अनुसार असम की बारपेटा सीट पर जनसंख्या 24 लाख 129 थी। इसमें 90.37 फीसदी ग्रामीण और 9.63 फीसदी शहरी लोग थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.