बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे, नेता चुने जाने के बाद बोले: गरीब और आमजन समर्थित सरकार होगी

Published : Jul 27, 2021, 08:19 PM ISTUpdated : Jul 27, 2021, 09:34 PM IST
बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे, नेता चुने जाने के बाद बोले: गरीब और आमजन समर्थित सरकार होगी

सार

बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नए नेता का चयन कराने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक मंगलवार को बेंगलुरू पहुंचे थे.

बेंगलुरू। कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है। विधायक दल ने बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री चुना है। येदियुरप्पा कैबिनेट में बोम्मई गृहमंत्री थे. बसवराज बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

यह गरीब और जनसमर्थक सरकार होगी: बोम्मई

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बसवराज बोम्मई ने कहा कि मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है. मैं गरीबों के कल्याण के लिए काम करने का प्रयास करूंगा। यह जन-समर्थक और गरीब-समर्थक शासन होगा.

बोले येदियुरप्पा-मेहनत से काम करेंगे बोम्मई

मुख्यमंत्री पद पर बोम्मई के चुनाव के बाद बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया में बातचीत करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सहयोग से बसवराज बोम्मई मेहनत से काम करेंगे.

 

दिल्ली से बेंगलुरू पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षकों धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) व जी.किशन रेड्डी (G.Kishan Reddy) की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। मंगलवार की शाम सात बजे विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नया नेता चुना गया।

केंद्रीय आब्जर्वर धर्मेंद्र प्रधान और जी.किशन रेड्डी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें: येदियुरप्पा का इस्तीफाः बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक या कर्नाटक कांग्रेस को गोल्डन चांस

चार बार से मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दिया है इस्तीफा

बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। काफी उठापटक और दबाव के बाद येदियुरप्पा ने इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। 

यह भी पढ़ें: 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!