BBC की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री पर मोदी का सपोर्ट करने वाले पूर्व रक्षामंत्री के बेटे अनिल एंटोनी ने कहा- नफरती धमकियों के बाद छोड़ी कांग्रेस

BBC की मोदी पर बनाई गई विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन को लेकर गर्माई राजनीति के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटोनी के बेटे अनिल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

Amitabh Budholiya | Published : Jan 25, 2023 4:32 AM IST / Updated: Jan 25 2023, 03:52 PM IST

नई दिल्ली. BBC की मोदी पर बनाई गई विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन को लेकर गर्माई राजनीति के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। इस मामले में मोदी के सपोर्ट में आए कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटोनी(Arackaparambil Kurien Antony) के बेटे अनिल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अनिल एंटोनी एक एक बड़ा खुलासा किया कि पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ, खासकर कांग्रेस के कुछ कॉर्नर से, जिसने मुझे बहुत आहत किया है। मेरे ट्वीट के बाद, मुझे रात भर धमकी भरे कॉल और नफरत भरे संदेश मिल रहे थे।

pic.twitter.com/TEhMbnuCVG

अनिल एंटोनी ने डॉक्यूमेंट्री की आलोचना करते हुए इसे भारतीय संप्रभुता को कमजोर करने की साजिश बताया था। अनिल के. एंटोनी ने कहा था कि बीबीसी ब्रिटिश प्रायोजित चैनल है। ब्रिटेन हमेशा से भारतीयों के प्रति पूर्वाग्रहों से ग्रसित रहा है। भारत के प्रति ब्रिटिश नेशन के पूर्वाग्रहों का एक लंबा इतिहास है।

अनिल एंटोनी ने अंग्रेजी में लिखे इस्तीफे में कहा-कल की घटनाओं(केरल में मोदी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद) पर विचार करते हुए मेरा मानना है कि मेरे लिए KPCC डिजिटल मीडिया के कन्वीनर के रूप में और AICC सोशल मीडिया और डिजिटल कम्यूनिकेशन सेल के नेशनल को-कॉर्डिनेटर के रूप में कांग्रेस में अपनी सभी भूमिकाओं को छोड़ना उचित होगा। कृपया इसे मेरा त्याग पत्र समझें।

अनिल एंटोनी ने आगे लिखा-मैं हर किसी को, विशेष रूप से केरल राज्य नेतृत्व को और डॉ. शशि थरूर को अनगिनत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, जिन्होंने यहां मेरी संक्षिप्त अवधि के दौरान कई बार पूरे दिल से मेरा समर्थन और मार्गदर्शन किया, धन्यवाद देना चाहता हूं।

मुझे यकीन है कि मेरी अपनी अनूठी ताकतें हैं, जो मुझे कई तरीकों से पार्टी में बहुत प्रभावी ढंग से योगदान करने में सक्षम बनाती हैं। हालांकि, अब तक मुझे अच्छी तरह से पता चल गया है कि आप, आपके सहकर्मी और नेतृत्व के आस-पास के मंडली केवल चाटुकारों और चमचों के झुंड के साथ काम करने के इच्छुक हैं, जो निर्विवाद रूप से आपके इशारे पर काम करेंगे। यह योग्यता का अकेला मानदंड बन गया है। अफसोस की बात है कि हमारे पास अधिक कॉमन ग्राउंड नहीं बचा है।

मैं अपने अन्य पेशेवर प्रयासों(professional endeavours) को इस नकारात्मकता से प्रभावित हुए बिना जारी रखना पसंद करूंगा और इन विनाशकारी आख्यानों(destructive narratives) में शामिल होना भारत के मूल हितों के खिलाफ हैं। इन्हें दृढ़ विश्वास है कि इतिहास समय के डस्टबिन में चला जाएगा। मैं आप सभी के अच्छे होने की कामना करता हूं और धन्यवाद देता हूं। नमस्कार, अनिल के. एंटनी

डाक्यूमेंट्री को लेकर किया था tweet

अनिल के.एंटोनी ने विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर 24 जनवरी को एक ट्वीट किया था कि बीजेपी के साथ बड़े मतभेदों के बावजूद मुझे लगता है कि भारत में बीबीसी, एक ब्रिटिश राज्य प्रायोजित चैनल, जिसका भारतीय पूर्वाग्रहों का एक लंबा इतिहास है। जैक स्ट्रॉ, इराक युद्ध के पीछे दिमाग, भारतीय संस्थानों के ऊपर विचार रखने वाले लोग एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं, हमारी संप्रभुता को कमजोर करेगा।

यह भी पढ़िए

BBC की पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री की आलोचना: कांग्रेसी दिग्गज के बेटे ने कहा-भारतीयों के प्रति पूर्वाग्रहों से ग्रसित रहता है चैनल

मोदी पर बनी BBC की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की JNU में स्क्रीनिंग के दौरान उपद्रव, बत्ती गुल-पथराव, केरल में भी बवाल

 

 

 

Share this article
click me!