प. बंगाल: राज्यपाल से मुलाकात पर गांगुली ने कहा- गवर्नर की इच्छा हो तो मुलाकात करनी पड़ती है

पश्चिम बंगाल में विधानसभा इलेक्शन को लेकर पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इस बीच नेताओं का दल बदलना लगा हुआ है। ऐसे में  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2020 5:07 PM IST / Updated: Dec 28 2020, 04:10 PM IST

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में विधानसभा इलेक्शन को लेकर पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इस बीच नेताओं का दल बदलना लगा हुआ है। ऐसे में  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं। रविवार यानी कि 27 दिसंबर को बीसीसीआई के प्रमुख ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि वो जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। हालांकि, इसे एक व्यक्तिगत मुलाकात बताया जा रहा है।  

सौरव गांगुली से जब मुलाकात पर सवाल किए गए तब उन्होंने कहा, अगर राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं तो आपको मिलना होता है।

Latest Videos

बीजेपी में जाने की थी अटकलें

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सौरव गांगुली को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच उनका राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करना इस बात को और पक्का कर रहा है। वहीं, रविवार को ही राज्यपाल से मुलाकात से पहले निष्पक्ष चुनाव की वकालत की थी। 

गौरतलब है कि जब से सौरव बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं, तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, गांगुली की तरफ से कभी उनके राजनीति में एंट्री और बीजेपी में शामिल होने को लेकर कभी बयान नहीं आया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल आने का कार्यक्रम है। खबरों में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि इस दौरे के दौरान कई लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि गांगुली भी इस मौके पर बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PMC बैंक घोटाला: संजय राउत की पत्नी को ED का नोटिस, एक आरोपी के अकाउंट से हुआ था बड़ा ट्रांजेक्शन

क्या बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बनेंगे सौरव गांगुली?

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कोलकाता दौरे पर कहा था कि बंगाल का भूमि पुत्र ही बंगाल का अगला मुख्यमंत्री होगा। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सौरव गांगुली ही वो बंगाल के भूमि पुत्र हैं। हाल ही में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की वैशाली डालमिया ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी और वैशाली डालमिया को सौरव गांगुली का काफी करीबी माना जाता है। जी हां ये वही डालमिया हैं, जिन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाहरी कहने पर आपत्ति जताई थी। 

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, CBI का दावा- 'रिलीफ फंड से दी गई इस कंपनी के लोगों को सैलरी'

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले