ALERT: अगर आप हेलिकॉप्टर से वैष्णो देवी जाने की तैयारी में हैं, तो खबर आपको फ्रॉड से बचाएगी

अगर आप मां वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई से बचने हेलिकॉप्टर की सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो किसी ऐरे-गैरे व्यक्ति या एजेंट पर भरोसा न करें। अपना टिकट वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड(Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) की आफिसियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें और धोखाखड़ी से बचें।

जम्मू-कश्मीर. यहां के रियासी जिले की एक कोर्ट में पुलिस ने शनिवार को माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेचने के रैकेट में शामिल 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अगर आप मां वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई से बचने हेलिकॉप्टर की सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो किसी ऐरे-गैरे व्यक्ति या एजेंट पर भरोसा न करें। अपना टिकट वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड(Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) की आफिसियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें और धोखाखड़ी से बचें।

धोखाधड़ी का ये है पूरा मामला..
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में से 4 को मार्च में राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीन को मई में बिहार से पकड़ा गया था। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कई फर्जी वेबसाइट्स की पहचान करके उन्हें ब्लॉक कराया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम( Information Technology Act) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज चार्जशीट दाखिल की गई।

Latest Videos

आरोपियों की पहचान राजस्थान के सुनील चावला, मोनू पंकज, दीपक कुमार और गजानंद मेघवाल, जबकि बिहार के अशोक कुमार शर्मा उर्फ ​​मिस्त्री, लखपति पासवान और संतोष कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के लिए फर्जी ऑनलाइन हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग की शिकायतों के आधार पर इस साल की शुरुआत में शिविर थाना कटरा में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। मामले दर्ज होने के बाद कटरा के पुलिस अधीक्षक अमित भसीन( Amit Bhasin) की देखरेख में विशेष टीमों का गठन किया गया और अपराध में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया। पुलिस टीमों ने राजस्थान और बिहार में संदिग्ध स्थानों पर रेड किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की थी। ट्रांजिट रिमांड पर सभी आरोपियों को कटरा लाया गया।

धोखाधड़ी से बचने ध्यान रखें
सीनियर एसपी, रियासी(Reasi) अमित गुप्ता ने तीर्थयात्रियों को सलाह दी कि वे हेलिकॉप्टर टिकट जैसी सेवाओं की बुकिंग के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आफिसियल वेबसाइट का ही उपयोग करें। धोखाधड़ी करने वाले हेलिकॉप्टर के अलावा प्रसाद की बिक्री को लेकर भी फंसाते हैं।

दरअसल, 31 दिसंबर, 2021 को कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) की बैठक हुई थी। इसमें मंदिर में प्रवेश के लिए चलने वाले पर्ची सिस्टम को बंद करके ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू की थी। इसका फायदा उठाकर कुछ फर्जी वेबसाइट्स एक्टिव हो गई थीं।

यह भी पढ़ें
वैष्णो देवी मंदिर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने से पहले वेबसाइट को जांच लें; कइयों के साथ फ्रॉड
कुछ IAS स्टेडियम में कुत्ता घुमाकर अपनी 'अफसरी' झाड़ते हैं, लेकिन इस डिप्टी कमिश्नर को सब सैल्यूट कर रहे हैं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar