73वां गणतंत्र दिवस इस साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इसी बीच गणंत्रत दिवस परेड का नियमंत्र पत्र चर्चा में है। दरअसल इस निमंत्रण पत्र पर एक खास मैसेज लिखा हुआ था.
नई दिल्ली : 73वां गणतंत्र दिवस इस साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इसी बीच गणंत्रत दिवस परेड (Republic Day Parade 2022) का निमंत्रण ( invitation) पत्र चर्चा में है। दरअसल, निमंत्रण पत्र पर एक खास मैसेज लिखा हुआ था. इसपर लिखा था कि आंवला का पौधा लगाने के लिए इसे जमीन में बोएं। यह सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
कार्ड को आंवला का पौधा लगाने के लिए बोएं
निमंत्रण पत्र के निचले हिस्से को जब आप ध्यान से देखेंगे तो वहां पर लिखा है कि इस कार्ड को आंवला का पौधा लगाने के लिए बोएं'। यह अविश्वसनीय है, लेकिन सच है।
सीड पेपर का बना है निमंत्रण पत्र
गौरतलब है कि निमंत्रण पत्र सीड पेपर से बना है. इस कार्ड को 'आंवला' का पौधा उगाने के लिए जमीन में बोया जा सकता है। यह कार्ड जिस पर छपा है, उसे प्लांटेबल पेपर भी कहा जाता है। इस प्रकार का कागज बायोडिग्रेडेबल होता है। इससे जरिए एक स्पेशल टच देने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें
कश्मीर में शहीद हुए थे कर्नल आशुतोष शर्मा, पति की पसंदीदा साड़ी पहन वीरता मेडल लेने गईं थी पत्नी
काशी का दशाश्वमेध घाट हुआ देशभक्ति में लीन, आत्मनिर्भर भारत की कामना के साथ हुआ ध्वजारोहण
Republic day 2022 : एयरफोर्स ने पहली बार कॉकपिट से लिए फ्लाईपास्ट के वीडियो, 59 कैमरों से किए गए शूट