ज्यादा मीठा खाना पसंद करते हैं इस राज्य के लोग, सरकार ने मिठाई की दुकानों को जरूरी सर्विसों में रखा

प.बंगाल सरकार ने गुरुवार को फैसला किया है कि राज्य में सभी मिठाई की दुकानें लॉकडाउन में भी 8 घंटे घुली रहेंगी। इससे पहले इन दुकानों को चार घंटे तक खोलने का आदेश दिया गया था। 

कोलकाता. प.बंगाल सरकार ने गुरुवार को फैसला किया है कि राज्य में सभी मिठाई की दुकानें लॉकडाउन में भी 8 घंटे घुली रहेंगी। इससे पहले इन दुकानों को चार घंटे तक खोलने का आदेश दिया गया था। 

20 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने मिठाई की दुकानों को 12 मार्च से शाम 4 बजे का खुले रखने के लिए कहा था। लेकिन अब मिठाई दुकानदारों का अपील पर यह फैसला बदलकर और ज्यादा समय दिया गया है। यहां पहले से ही मिठाई को जरूरत के सामान में शामिल किया गया है और लॉकडाउन में भी दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया। 

Latest Videos

 

 

दोपहर में नहीं आते ग्राहक
ममता बनर्जी ने कहा, दुकानदारों ने उनसे कहा, 12-4 का वक्त काफी कम है। ज्यादातर ग्राहक दोपहर में खरीदने के लिए नहीं आते। इसलिए अब मिठाई की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।  

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों का मानना है कि मिठाई को जरूरी सर्विसों में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि मिठाई की दुकानें खुली रहने से यहां भीड़ इकट्ठा होगी और लॉकडाउन का उद्देश्य खत्म हो जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब