बंगाल में बंद का कहर: हेलमेट पहन बस चला रहे ड्राइवर, BJP नेता पर हुई फायरिंग

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद बंगाल में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

Bengal Protest Updates: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप और हत्या के बाद पूरे बंगाल में लोग ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। कोलकाता में सचिवालय के पास से शुरू हुए इस विरोध-प्रदर्शन को नबन्ना मार्च कहा जा रहा है। बीजेपी ने 28 अगस्त को पूरे राज्य में बंद बुलाया है। वहीं, ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि कोई बंद नहीं रहेगा और सभी सरकारी कर्मचारियों को काम पर आना होगा। जो भी एब्सेंट रहेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

हेलमेट पहनकर बस चला रहे ड्राइवर

Latest Videos

बुधवार 28 अगस्त को बंद के दौरान के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाता हुआ दिख रहा है। NBSTC का कहना है कि उसने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ड्राइवरों को हेलमेट पहनने की सलाह दी है। वहीं, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के गुंडे जबर्दस्ती स्कूलों को बंद करा रहे हैं।

BJP के लोकल नेता पर हुई फायरिंग

वहीं, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में एक लोकल बीजेपी नेता पर फायरिंग की खबरें भी आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी लीडर प्रियंगु पांडे एक अन्य नेता अर्जुन सिंह के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में TMC के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार रोकी और 6-7 राउंड गोलियां चलीं। इस हमले में ड्राइवर समेत 2 लोगों को गोली लगी है, जबकि एक गंभीर घायल है।

बंद के दौरान BJP कार्यकर्ताओं को किया गया अरेस्ट

बंद के दौरान पूरे पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों से बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। अलीपुरद्वार में भी पुलिस ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। वहीं, कई जगहों से TMC और BJP के लोगों में झड़प की भी खबरें हैं।

नबन्ना प्रोटेस्ट के आयोजक सयान लाहिड़ी अरेस्ट

पुलिस ने नबन्ना प्रोटेस्ट के सूत्राधार और छात्र नेता सयान लाहिड़ी को अरेस्ट कर लिया है। सयान पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, नबन्ना मार्च से पहले सयान लाहिड़ी कोलकाता के एक होटल में किसी नेता से मिले थे।

ये भी देखें : 

Nabanna March: छात्रों को गेट पर चढ़ने से रोकने ममता की पुलिस ने किया खास इंतजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!