RO Water Purifier खरीदने से पहले जानें ये 5 जरूरी बातें

Published : Aug 28, 2024, 11:04 AM IST
RO Water Purifier खरीदने से पहले जानें ये 5 जरूरी बातें

सार

RO Water Purifier : अगर आप अपने घर के लिए नया आरओ वॉटर प्यूरीफायर खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.

आज के समय में वॉटर प्यूरीफायर घर की एक ज़रूरी चीज़ बन गया है. पहले यह एक लग्ज़री आइटम माना जाता था क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज़्यादा होती थी. लेकिन, आजकल इसकी कीमत कम होने की वजह से ज़्यादातर घरों में आरओ वॉटर प्यूरीफायर देखने को मिल जाता है. इसके अलावा, हर कोई शुद्ध और साफ पानी पीना चाहता है, इसलिए लोग आरओ वॉटर प्यूरीफायर खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में, अगर आप अपने घर के लिए नया आरओ वॉटर प्यूरीफायर खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

 

आरओ वॉटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान :

1. आरओ वॉटर प्यूरीफायर का चुनाव पानी के स्रोत के टीडीएस स्तर के आधार पर किया जाना चाहिए. 50 से 100 ppm तक टीडीएस पीने के लिए ठीक माना जाता है. इसके अलावा, 150 से 200 ppm तक टीडीएस स्तर को अच्छा माना जाता है. वहीं, 200 से ज़्यादा टीडीएस को खराब और 400 से ज़्यादा टीडीएस को बहुत ज़्यादा खराब माना जाता है.

2. आपको किस तरह का आरओ वॉटर प्यूरीफायर चुनना चाहिए यह आपके पानी के स्रोत पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, अगर आप बोरवेल, समुद्र के किनारे का पानी या फिर नगर निगम के टैंक से आने वाला पानी इस्तेमाल करते हैं तो (uv) प्यूरिफिकेशन आम तौर पर सही रहता है. आरओ ज़्यादा गंदे पानी के लिए ज़्यादा असरदार होता है. वहीं, यूवी जैसे पानी में कम गंदगी होती है, इसलिए इनका इस्तेमाल बहुत कम होता है.

3. इसके अलावा, आप जो आरओ वॉटर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं वह आपके परिवार की ज़रूरतों के हिसाब से होना चाहिए. 

4. भारत में बिजली कटौती होना आम बात है. खासकर, गर्मी के मौसम में ऐसी स्थिति में ज़्यादा पानी की क्षमता वाला आरओ सिस्टम खरीदें. इससे आपको लंबे समय तक बिजली कटौती होने पर भी पानी की चिंता नहीं सताएगी.

5. नया आरओ वॉटर प्यूरीफायर खरीदते समय आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके इलाके में यह उपलब्ध है या नहीं. अगर आपके इलाके में इसका फ़िल्टर किट उपलब्ध नहीं है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इस बात का ध्यान रखें.

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड