पाक आतंकी की धमकी के बाद खुफिया एजेंसी अलर्ट, जानें क्या कहा

पाकिस्तानी आतंकी फरहतुल्लाह घोरी ने भारत में ट्रेनों को पटरी से उतारने की धमकी दी है, जिससे खुफिया एजेंसियां ​​​​चौकस हो गई हैं। घोरी ने अपने आतंकी साथियों से रेलवे लाइनों, पेट्रोल पाइपलाइनों और लॉजिस्टिक को निशाना बनाने का आह्वान किया है।

Yatish Srivastava | Published : Aug 28, 2024 4:57 AM IST

नेशनल न्यूज। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाक आतंकी और बेंगलुरु रामेश्वर कैफे ब्लास्ट के मास्टरमाइंड फरहतुल्लाह घोरी ने भारत में सभी ट्रेनों को पटरी से उतारने यानी दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी है। घोरी ने आतंकी संगठन से जुड़े सदस्यों से दिल्ली और मुंबई सहित प्रमुख शहरों में बड़े स्तर पर ट्रेनों को पटरी से उतारने के लिए कोई भी कदम उठाने को कहा है। इस धमकी के बाद से खुफिया एजेंसी की भी चिंता बढ़ गई है। ऐसे में आतंकी अपील के बाद अब भारतीय रेलवे पर तोड़फोड़ की हालिया घटनाओं का इससे कोई संबंध तो नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। 

मोस्ट वॉन्टेड की सूची में घोरी
फरहतुल्लाह घोरी भारत की मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल है। घोरी ने अपने आतंकी सदस्यों से मुख्यत: देश में अराजकता और आतंक फैलाने का निर्देश दिया है। रेलवे लाइनों, पेट्रोल पाइपलाइनों और लॉजिस्टिक पर हमले करने का आदेश दिया गया है। घोरी ने साफ तौर पर कहा है कि भारत की पेट्रोल पाइपलाइनों और रसद सप्लाई को निशाना बनाकर उसे ध्वस्त कर दो। भारत का ट्रांस्पोर्ट सिस्टम बिगाड़ दो जिससे वे हलाकान हो जाएं। 

Latest Videos

पढ़ें J&K में तैनात 19 स्पेशल काउंटर टेररिज्म यूनिट, अब बच नहीं पाएंगे आतंकी

वंदे भारत को पटरी से उतारने की हुई थी कोशिश
घोरी ने अपनी धमकी में ट्रेनों को पटरी से उतारने की धमकी पर जोर दिया था। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही है। अभी हाल ही में 23 और 24 अगस्त को वंदेभारत ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। किसी ने पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक रख दिए थे। ऐसे में यह आतंकी धमकी के बाद उठाया कदम तो नहीं इस बारे में जांच की जा रही है। 

हिन्दू नेताओं और पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने की भी अपील
घोरी ने अपने आतंकियों से भारत में हिन्दू नेताओं और पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाने की अपील की है। उसने फिदायीन हमले करने के लिए भी कहा है। आतंकवाद में गौरी की संलिप्तता हमेशा से रही है। वहीं भारतीय एजेंसियां ​​उसे कई हाई-प्रोफाइल हमलों से जोड़ रही हैं जिसमें 2002 में गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर पर हमला भी शामिल है। भारत इसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की रणनीति मान रहा है।

पिछले साल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घोरी की ओर से चलाए जा रहे इस्लामिक स्टेट से जुड़े मॉड्यूल को उजागर किया था। यह IS भर्तीकर्ता के रूप में चल रहा था। फिलहाल धमकी के बाद से खुफिया एजेंसियों और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ