
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को पंचायत चुनाव (West Bengal panchayat elections) में बड़ी जीत मिली है। चुनाव के दौरान खूब हिंसा हुई थी। मंगलवार को वोटों की गिनती शुरू हुई। बुधवार दोपहर 1 बजे तक TMC ने 31526 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। पार्टी को 6253 पंचायत समिति में जीत मिली है। वहीं, टीएमसी ने 597 जिला परिषदों में जीत पाई है।
भाजपा दूसरे स्थान पर है। पार्टी को ग्राम पंचायत की 8540 सीटों पर जीत मिली है। सीपीएम को 2640 ग्राम पंचायतों में जीत मिली है। कांग्रेस को 2251 ग्राम पंचायतों में जीत मिली है। टीएमसी के कार्यकर्ता चुनाव में मिली जीत का जश्न मना रहे हैं। लोग आतिशबाजी करते और एक-दूसरे को गुलाल लगाते दिख रहे हैं।
ममता बनर्जी ने चुनाव में जीत के लिए लोगों को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव में जीत मिलने पर राज्य की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, "मैं लोगों को टीएमसी के प्रति उनके प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिल में बसती है।"
63,229 ग्राम पंचायतों के लिए हुए हैं चुनाव
दरअसल, बंगाल में मंगलवार से पंचायत चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती हो रही है। राज्य में ग्राम पंचायत की 63,229 सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। पंचायत चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था।
चुनाव के दौरान हुई थी हिंसा
शनिवार को बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। इस दौरान हिंसा हुई थी। हिंसक घटनाओं में 19 लोगों के मारे जाने की खबरें आईं थी। उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ पर हमले किए थे और बैलेट बॉक्स लूट लिए थे। मत पत्रों को बाहर फेंक दिया गया था। हिंसा प्रभावित 696 बूथों में सोमवार को फिर से वोट डाले गए थे।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: बीजेपी ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, पीड़ितों से मुलाकात कर देगी रिपोर्ट
सुवेंदु अधिकारी बोले-मतगणना एजेंटों को मतगणना केंद्रों में प्रवेश से रोक रहे टीएमसी के गुंडे
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के मतगणना एजेंटों को टीएमसी के गुंडे मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। टीएमसी के लोग मतगणना एजेंटों को डराने के लिए बम फेंक रहे हैं। उन्हें मतगणना केंद्र जाने से रोका जा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.