यौन उत्पीड़न की चार्जशीट दाखिल होने के बाद सवालों से भड़के बृजभूषण शरण सिंह, दिल्ली पुलिस बोली-सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत कर दिया पेश

दिल्ली पुलिस ने बीते 15 जून को कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। एक हजार से अधिक पेज वाले चार्जशीट में कम से कम 100 लोगों से पूछताछ व बयान दर्ज हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 11, 2023 6:07 PM IST / Updated: Jul 11 2023, 11:38 PM IST

Brij Bhushan Sharan Singh on sexual Harassment: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को मीडिया के सवालों पर भड़क गए। एक इंग्लिश चैनल की रिपोर्टर से न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि माइक पर भी कार का दरवाजा दे मारा। दरअसल, रिपोर्टर ने यह सवाल किया था कि दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद क्या वह इस्तीफा देंगे।

1000 पेज की चार्जशीट, दिल्ली पुलिस बोली-सजा के लिए पर्याप्त सबूत

Latest Videos

दिल्ली पुलिस ने बीते 15 जून को कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। एक हजार से अधिक पेज वाले चार्जशीट में कम से कम 100 लोगों से पूछताछ व बयान दर्ज हैं। 15 वह गवाह हैं जिन्होंने पहलवानों के पक्ष में गवाही दी है। चार्जशीट में पहलवानों के दोस्तों व परिवारीजन के भी बयान शामिल किए गए हैं।

दरअसल, छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कोर्ट के आदेश पर दो केस दर्ज किए गए थे। एक केस में यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी, पीछा करना, गलत तरीके से कैद करना सहित कई गंभीर आरोप हैं। जबकि दूसरे केस में पॉक्सो सहित अन्य आरोपों की धाराओं को दर्ज किया गया है। हालांकि, नाबालिग पहलवान द्वारा आरोप वापस लेने के बाद पुलिस ने कोर्ट से पॉक्सो खत्म करने का अनुरोध किया है। उधर, दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के बाद कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने और उन्हें दंडित किए जाने के पर्याप्त सबूत पेश कर दिए गए हैं। कोर्ट ने सांसद बृजभूषण को 18 जुलाई को तलब किया है।

जब पीएम चाहेंगे तो पद छोड़ देंगे

मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देने के कुछ दिन पहले ही बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने मीडिया पर मसाला छापने व दिखाने का आरोप लगाया था। पूर्व अध्यक्ष ने पद छोड़ने पर भी यह कहा था कि वह तभी पद छोड़ेंगे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहेंगे।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट के ED डायरेक्टर के तीसरे एक्सटेंशन को अवैध करार देने पर गृह मंत्री अमित शाह बोले-ज्यादा खुश न हों, ईडी की शक्तियां वही रहेंगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?