मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी जनरल शेख डॉ.मोहम्मद बिन अल इस्सा ने की पीएम मोदी से मुलाकात

मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ.मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा के भारत दौरे के संबंध में मुस्लिम वर्ल्ड लीग के ट्वीटर हैंडल पर अपडेट जानकारी दी गई है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 11, 2023 4:14 PM IST / Updated: Jul 12 2023, 09:39 AM IST

PM Modi meeting MWL General Secretary: मुस्लिम वर्ल्ड लीग के जनरल सेक्रेटरी शेख डॉ.मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा मंगलवार को भारत यात्रा पर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने डॉ. अल-इस्सा से सुबह मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-सऊदी अरब के बीच सामाजिक, आर्थिक द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने भारतीय सांप्रदायिक सौहार्द की साझा संस्कृति पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय संविधान और इसके सिद्धांतों के ढांचे पर चर्चा करते हुए भारतीय विविधता के बारे में जानकारी दी।

 

 

अल-इस्सा ने पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बारे में किया ट्वीट

मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ.मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा के भारत दौरे के संबंध में मुस्लिम वर्ल्ड लीग के ट्वीटर हैंडल पर अपडेट जानकारी दी गई है। एमडब्ल्यूएल ने ट्वीट किया कि अपनी भारत यात्रा की शुरुआत में जिसके दौरान उन्होंने सभी भारतीय घटकों से मुलाकात की। भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह महामहिम महासचिव शेख डॉ. से मुलाकात की। बैठक के दौरान कई मुद्दों की समीक्षा की गई जिसमें इसके राष्ट्रीय संविधान और इसके सभ्य सिद्धांतों के ढांचे के भीतर भारतीय विविधता भी शामिल थी।

इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में एनएसए भी हुए शामिल, किया शेख का स्वागत

मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ.मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा के भारत दौरे पर इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में एनएसए डोभाल भी शामिल हुए थे। अजीत डोभाल ने शेख मोहम्मद बिन का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजीत डोभाल ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच उत्कृष्ण संबंध हमेशा रहे हैं। ये संबंध साझा सांस्कृतिक विरासत, सामान्य मूल्यों और आर्थिक संबंधों पर आधारित हैं। दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुख भविष्य के लिए एक साझा दृष्टिकोण साझा करते हैं और एक-दूसरे के साथ निकटता से बातचीत कर रहे हैं। डोभाल ने और क्या कहा पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
जम्मू रीजन से आतंकियों के सफाये का मास्टर प्लान! Amit Shah की मौजूदगी में होगी अहम बैठक । Ajit Doval