
बेंगलुरु. यहां 16 साल की एक लड़की को चलती बस से धक्का देने का मामला सामने आया है। पीड़िता बेंगलुरु के येलाचेनाहल्ली इलाके में एक ज्योति केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा है। उसने बताया कि उसने टिकट खरीदने की बजाय स्टूडेंट पास दिखाया, जिसके बाद कंडक्टर ने उसे धक्का दे दिया।
चेहरे, सिर में लगी चोट, जबड़ा हुआ फ्रैक्चर
- चलती बस से लड़की कंक्रीट की सड़क पर गिरी, जिससे उसके चेहरे और सिर पर चोट लगी। कोहनी और जबड़े में फ्रैक्चर आया है।
- नाबालिग ने आरोप लगाया कि वह दोपहर लगभग 3 बजे केएसआरटीसी बस में सवार हुई, जो कनकपुरा इलाके की ओर जा रही थी। कंडक्टर ने यह कहते हुए धक्का दिया कि बस में स्टूडेंट पास की अनुमति नहीं है।
- लड़की को गिरता देख आसपास के लोगों ने मदद की और उसे तुरन्त अस्पताल ले गए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.