बेंगलुरू का केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बिजी एयरपोर्ट, सबसे अधिक ट्रैफिक और कार्गो का रिकॉर्ड

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इस एयरपोर्ट पर 37.53 मिलियन यात्रियों का आगमन हुआ जबकि 439,524 मीट्रिक टन (एमटी) कार्गो यहां के टर्मिनल्स से गुजरे।

Bengaluru Airport busiest: बेंगलुरू एयरपोर्ट के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। बेंगलुरू का केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश का सबसे बिजी एयरपोर्ट बन गया है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इस एयरपोर्ट पर 37.53 मिलियन यात्रियों का आगमन हुआ जबकि 439,524 मीट्रिक टन (एमटी) कार्गो यहां के टर्मिनल्स से गुजरे। देश के किसी भी एयरपोर्ट से कहीं अधिक ट्रैफिक और कार्गो की मात्रा यहां देखी गई। एयरपोर्ट पर रोज 108 डेस्टिनेशन्स के लिए फ्लाइट है जिसमें 80 डोमेस्टिक फ्लाइट डेस्टिनेशन डेस्टिनेशन्स हैं तो 28 इंटरनेशनल फ्लाइट डेस्टिनेशन है।

किस वित्तीय वर्ष कितने यात्रियों ने लिया फ्लाइट सर्विस

Latest Videos

केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने साल 2023-24 में 32.86 मिलियन घरेलू यात्रियों और 4.67 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सर्विस दी है। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 31.91 मिलियन, वित्तीय वर्ष 22 में 16.29 मिलियन, वित्तीय वर्ष 21 में 10.91 मिलियन और वित्तीय वर्ष 20 में 32.36 मिलियन यात्रियों ने फ्लाइट सर्विस का इस्तेमाल किया।

बेंगलुरू से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे सबसे व्यस्त घरेलू गंतव्य थे। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई, सिंगापुर, दोहा, बैंकॉक और अबू धाबी यात्रियों के लिए टॉप डेस्टिनेशन्स थे। 29 अप्रैल 2023, बीते वित्तीय वर्ष का सबसे अधिक पैसेंजर्स वाला दिन था। इस दिन साल के सबसे अधिक पैंसजर्स ने फ्लाइट लिए थे।

इन नई एयरलाइन्स को भी जोड़ा

वित्तीय वर्ष 24 में कई नई एयरलाइनों और मार्गों का शुभारंभ हुआ था। डोमेस्टिक लेवल पर एयर इंडिया एक्सप्रेस, एलायंस एयर और फ्लाई91 शामिल हुए। जबक इंटरनेशनल कनेक्टिविटी के लिए मंटा एयर, मालदीवियन एयरलाइंस और थाई लायन एयर जुड़े।

क्या कहा सीओओ ने?

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी सत्यकी रघुनाथ ने कहा कि पिछला वित्तीय वर्ष हवाईअड्डे के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक यात्री और कार्गो आंकड़ों के साथ एक ऐतिहासिक अवधि रही है। एयरलाइनों और डेस्टिनेशन्स की संख्या में भी वृद्धि हुई। इस साल कार्गो फैसिलिटीज को भी बेहतर बनाया है जिसका नतीजा यह है कि इस मामले में भी हमारा एयरपोर्ट देश में सबसे अधिक सर्विस वाला रहा। टर्मिनल 2 (टी2) के सफल लॉन्च और प्रमुख एयरलाइंस और कार्गो ऑपरेटरों के साथ साझेदारी होनो से हम हम दक्षिण और मध्य भारत के प्रवेश द्वार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ के कांकेर में 29 माओवादी मारे गए, टॉप लीडर शंकर राव और ललिता को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal