Bengaluru News: अपार्टमेंट में लगी आग, दम घुटने से 34 वर्षीय टेकी शर्मिला की दर्दनाक मौत

Published : Jan 05, 2026, 02:29 PM IST
Bengaluru News: अपार्टमेंट में लगी आग, दम घुटने से 34 वर्षीय टेकी शर्मिला की दर्दनाक मौत

सार

बेंगलुरु के राम मूर्ति नगर में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 34 वर्षीय महिला की दम घुटने से मौत हो गई। शनिवार रात हुई इस घटना का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। महिला की पहचान शर्मिला के रूप में हुई है।

बेंगलुरु: राम मूर्ति नगर पुलिस स्टेशन इलाके में घर में अचानक आग लगने और घना धुआं भर जाने से एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। मरने वाली महिला की पहचान मंगलुरु के कावूर की रहने वाली शर्मिला (34) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 11 बजे सुब्रमण्य लेआउट के एक अपार्टमेंट में हुई। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

अचानक लगी आग

शर्मिला पिछले डेढ़ साल से सुब्रमण्य लेआउट के अपार्टमेंट में अपनी एक दोस्त के साथ रह रही थीं। वह अपने घर के पास ही एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थीं। छुट्टी होने की वजह से उनकी दोस्त अपने गांव गई हुई थी, इसलिए वह घर पर अकेली थीं। रात करीब 11 बजे, घर के एक कमरे में अचानक आग लग गई और घना धुआं भर गया। तब दूसरे कमरे में मौजूद शर्मिला तुरंत उस कमरे की तरफ आने लगीं। इसी बीच बिजली भी चली गई।

शॉर्ट सर्किट की आशंका

इस वजह से वह अंधेरे में खिड़की और दरवाजा नहीं खोल पाईं। घर में घना धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। वह एक साल पहले नौकरी की तलाश में मंगलुरु से बेंगलुरु आई थीं। घर के कमरे में बिस्तर, पर्दे समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Riots Case: उमर खालिद-शरजील इमाम को झटका, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत
क्या मार्च 2026 तक बंद हो जाएंगे 500 रु. के नोट? जानें इस वायरल खबर का सच