ऑटो ड्राइवर ने ब्यूटीशियन लड़की को दिखाया प्राइवेट पार्ट

Published : Sep 27, 2024, 07:38 PM IST
ऑटो ड्राइवर ने ब्यूटीशियन लड़की को दिखाया प्राइवेट पार्ट

सार

बेंगलुरु के राजाजीनगर में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती के साथ ऑटो चालक ने अपना गुप्तांग दिखाकर अश्लील हरकत की है. यह घटना दिनदहाड़े हुई है, जिसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में विकृत कामुकता की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. राजाजीनगर में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती के साथ ऑटो चालक ने अपना गुप्तांग दिखाकर अश्लील हरकत की है. हाल ही में कब्बन पार्क में, जयनगर के महिला कॉलेज के पास और अब राजाजीनगर के ब्यूटी पार्लर के पास एक व्यक्ति ने अपना गुप्तांग दिखाकर अश्लीलता फैलाई है. तीनों ही मामले एक जैसे हैं, लेकिन इस मामले में ऑटो चालक ने एक ही युवती को निशाना बनाया और उसका पीछा करके अपना गुप्तांग दिखाया. वह भी दिनदहाड़े बेहद अश्लील तरीके से महिला के सामने पैंट खोलकर अपना गुप्तांग दिखाया.

 

ऑटो चालक की इस हरकत से ब्यूटीशियन युवती डर गई. ऐसा भी नहीं है कि यह घटना पहली बार हुई हो. इससे पहले भी दो बार इसी युवती को निशाना बनाया जा चुका है. यह घटना राजाजीनगर की है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती पर नजर रखता था और उसके ब्यूटी पार्लर से अकेले आने-जाने के समय का इंतजार करता था.

युवती दोपहर में खाना खाने के लिए पास ही अपने घर जाती थी. उस समय सड़क पर आवाजाही भी कम रहती थी. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने अश्लीलता फैलाई. घटना के दिन भी वह दोपहर में राजाजीनगर के ईस्ट वेस्ट कॉलेज के पास युवती का पीछा करते हुए पहुंचा और सुनसान जगह देखकर पैंट खोलकर अश्लील हरकत करने लगा. डरी हुई युवती ने उस पर चप्पल फेंकी.

 

इसके बाद आरोपी ऑटो लेकर वहां से भाग गया. लेकिन कुछ दूर जाकर उसने फिर से ऑटो रोका और युवती के ब्यूटी पार्लर की तरफ जाने के रास्ते में ही उसका इंतजार करने लगा. जैसे ही युवती वहां पहुंची, आरोपी ने फिर से अपना गुप्तांग दिखाया. युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा होने लगे तो आरोपी ऑटो चालक वहां से भाग गया. पीड़ित युवती ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मगदी रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम