मिनी-मून का कौतूहल: चांद मामा को मिलेगी कंपनी? क्या पृथ्वी को मिलेगा नया उपग्रह?

पृथ्वी की परिक्रमा करने के लिए तैयार है एक छोटा सा चांद! 29 सितंबर से 25 नवंबर तक दिखेगा यह मिनी-मून, जानिए क्या है यह अनोखी घटना।

चांद मामा को अब कंपनी मिलने वाली है। दो दिनों के भीतर एक छोटा चांद पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा। 29 सितंबर से 25 नवंबर तक यह मिनी-मून पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। यह क्षुद्रग्रह (2024 PT5) लगभग 10 मीटर लंबा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि चंद्रमा की तरह यह भी पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला एक प्राकृतिक उपग्रह है। 

मिनी-मून घटना

Latest Videos

"मिनी-मून इवेंट" नामक इस घटना का अध्ययन कर रहे वैज्ञानिकों के एक समूह ने इसकी विस्तृत जानकारी साझा की है। लगभग एक सिटी बस के आकार का यह क्षुद्रग्रह 'अर्जुन' क्षुद्रग्रह बेल्ट का सदस्य है। पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी की कक्षा में आ गया है और अब यह 'छोटा चांद' बनकर पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। यह क्षुद्रग्रह दो महीने तक पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। अर्जुन नामक यह क्षुद्रग्रह बेल्ट, पृथ्वी के समान कक्षा वाले अंतरिक्ष चट्टानों से बना है। 

 

3474 किलोमीटर व्यास वाले चंद्रमा की तुलना में मात्र 10 मीटर लंबा यह क्षुद्रग्रह बहुत छोटा है। इसे साधारण दूरबीन या दूरबीन से देखना संभव नहीं होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि अर्जुन बेल्ट के कुछ क्षुद्रग्रह पृथ्वी के अपेक्षाकृत करीब, लगभग 45 लाख किलोमीटर की दूरी तक पहुँच सकते हैं। नासा द्वारा वित्त पोषित एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रियल-इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (एटलस) ने 7 अगस्त को इस क्षुद्रग्रह की खोज की थी। अब इस तरह की मिनी-मून घटना 2055 तक देखने को नहीं मिलेगी। इससे पहले 1981 और 2022 में भी ऐसी ही घटनाएं हुई थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts