अरुणाचल: स्कूल वार्डन को 21 बच्चों से रेप के मामले में मौत की सजा

अरुणाचल प्रदेश में एक सरकारी स्कूल के वार्डन को 21 बच्चों के साथ यौन शोषण और बलात्कार के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। यह पॉक्सो एक्ट के तहत मौत की सजा का पहला मामला बताया जा रहा है।

गुवाहाटी: 21 बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वाले एक सरकारी स्कूल के वार्डन को अरुणाचल प्रदेश की एक विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। पीड़ितों के वकील ने कहा कि यह पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत किसी आरोपी को मौत की सजा सुनाए जाने का पहला मामला है।

अरुणाचल प्रदेश की विशेष अदालत के न्यायाधीश जवप्लू चाय ने वार्डन यमकेन बागरा को मौत की सजा सुनाई। साथ ही, छात्रावास से जुड़े स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक सिंगटुंग योरपे और हिंदी शिक्षक मार्बो नागोम्दिर को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। इन पर दुष्कर्म में सहयोग करने और मामले की जानकारी होने के बावजूद रिपोर्ट न करने का आरोप था।]

Latest Videos

 

8 साल तक रेप:

आरोपी वार्डन ने 2014 से 2022 तक सरकारी छात्रावास में रहने वाले 21 बच्चों का यौन शोषण और बलात्कार किया। 2022 में मामला सामने आने के बाद सरकार ने जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एक पिता द्वारा अपनी 12 वर्षीय जुड़वां बेटियों के साथ वार्डन द्वारा बलात्कार किए जाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच शुरू हुई थी। यौन उत्पीड़न और बलात्कार पीड़ितों में छह लड़के भी शामिल हैं। एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि छह पीड़ितों ने आत्महत्या का प्रयास किया था।

पॉक्सो मामले में फांसी:

‘आरोपी बागरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 292 और 506 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6, 10 और 12 के तहत अपराध साबित हुआ है। बच्चों की पैरवी करने वाले वकील ओयाम बिंगेप ने कहा कि यह पॉक्सो आरोपी को मौत की सजा सुनाए जाने का देश का पहला मामला है। 20 साल की जेल की सजा पाए प्रधानाध्यापक और हिंदी शिक्षक पर आरोप था कि उन्होंने अपने स्कूल की प्रतिष्ठा खराब होने के डर से पीड़ितों को चुप रहने के लिए कहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result