
बेंगलुरु। बेंगलुरु में थर्ड वेव कॉफी (Third Wave Coffee) नाम के कॉफी कैफे के एक 23 साल के कर्मचारी को महिलाओं के गंदे वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसने कैफे के महिला शौचालय के डस्टबिन में मोबाइल फोन छिपाया था। उसे वीडियो के साथ पुलिस ने पकड़ा है। वह छह महीने से कैफे में काम कर रहा था।
आरोपी ने अपने मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में रखकर छिपाया था ताकि कोई आवाज नहीं करे। उसका भेद एक महिला द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद खुला। आरोपी का नाम मनोज है। वह बेंगलुरु के गुट्टाहल्ली का रहने वाला है। मूल रूप से शिवमोगा का निवासी है। वह बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी शॉप में काम कर रहा था। चेन ने बताया कि घटना के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
यूं गिरफ्तार हुआ कॉफी कैफे का कर्मचारी
'Gangs Of Cinepur' नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल वाली एक महिला ने इस संबंध में पोस्ट किया था। उसने एक महिला की कहानी बताई, जिसने महिला शौचालय के कूड़ेदान में एक फोन छिपा हुआ देखा था। उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करीब दो घंटे तक चालू रही।
महिला ने पोस्ट में कहा, "मैं 9 अगस्त की सुबह बेंगलुरु के थर्ड वेव कॉफी में गई थी। एक महिला को शौचालय में कूड़ेदान में छिपा हुआ एक फोन मिला। उसमें करीब दो घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। कैमरे को शौचालय की सीट की ओर करके रखा गया था।"
महिला ने बताया, "मोबाइल फोन को डस्टबिन बैग के अंदर रखा गया था। बैग में एक छेद किया गया था ताकि कैमरे से रिकॉर्डिंग हो सके। फोन वहां काम करने वाले एक व्यक्ति का था। यह बहुत भयानक था। अब से मैं जिस भी शौचालय में जाऊंगी सतर्क रहूंगी, चाहे कैफे कितनी भी प्रसिद्ध क्यों न हो। मैं आप सभी से भी ऐसा करने का अनुरोध करती हूं।"
यह भी पढ़ें- कोलकाता के वहशी डॉ. का घिनौना सचः पॉर्न क्लिप से भरा फोन, देखता था क्रूर Video
थर्ड वेव कॉफी ने कहा- आरोपी को तुरंत नौकरी से निकाल दिया
थर्ड वेव कॉफी ने बयान जारी कर इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। बयान में कहा गया, “हमें बेंगलुरु में हमारे बीईएल रोड आउटलेट पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद है। थर्ड वेव कॉफी में इस तरह की हरकतें बिल्कुल अस्वीकार्य हैं। हमने उस व्यक्ति को तुरंत नौकरी से निकाल दिया।”
यह भी पढ़ें- हत्या के बाद महिला डॉक्टर से रेप, साफ किए खून के निशान, पुलिस को मिला ये सबूत
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.