बेंगलुरू में बिजली के खंभों से हटेंगे अवैध केबल्स, इंटरनेट सेवा बाधित होने से मुश्किल में पड़ेंगे Work From Home कर्मचारी

Published : Aug 23, 2023, 10:03 PM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 10:15 PM IST
bengaluru

सार

अगले एक सप्तान के भीतर बेंगलुरू में बिजली के खंभों पर लगाए गए अवैध केबल्स को हटाया जाएगा। इससे शहर में इंटरनेट सेवा बाधित हो सकती है। इसका असर घर से काम करने वाले कर्मचारियों पर भी पड़ सकता है। 

Bengaluru Internet Outage. अगले एक सप्तान के भीतर बेंगलुरू में बिजली के खंभों पर लगाए गए अवैध केबल्स को हटाया जाएगा। इससे शहर में इंटरनेट सेवा बाधित हो सकती है। इसका असर घर से काम करने वाले कर्मचारियों और टेक्निकल काम करने वाली कंपनियों पर पड़ेगा। बेसकॉम ने दो घटनाओं के बाद यह फैसला लिया है कि बिजली के खंभों को सुरक्षित बनाया जाए।

बेंगलुरू में इंटरनेट ब्लैकआउट

देश की तकनीकी राजधानी बेंगलुरु को इंटरनेट ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। इससे मुख्य रूप से घर से काम करने वाले कर्मचारियों और तकनीकी कंपनियों पर प्रभाव पड़ेगा। कारण यह है कि बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी एक सप्ताह के भीतर बिजली के खंभों पर बिछाई गई सभी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी), डेटा केबल और डिश केबल को हटाने की योजना बना रही है।

क्यों लेना पड़ा यह फैसला

बेंगलुरू में बिजली के खंभों से केबल हटाने का फैसला बेसकॉम को दो घटनाओं के बाद लेना पड़ा है। जहां लटकती ओएफसी के कारण बिजली के खंभों से दुर्घटनाग्रस्त होने से पैदल यात्री घायल हो गए थे। 22 अगस्त को कोरमंगला के पास सद्दुगुंटेपल्या में बिजली का खंभा गिर गया, जिससे 21 वर्षीय कॉलेज छात्र घायल हो गया, जो 35 प्रतिशत तक जल गया। वहीं 19 अगस्त को बेलंदूर के पास देवरबिसनहल्ली में एक 23 वर्षीय पैदल यात्री पर खंभा गिर गया था। इस वजह से अब बिजली के खंभों की सेफ्टी के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

क्या कहता बै बेसकॉम

बेसकॉम का कहना है कि बेंगलुरु में दो अलग-अलग घटनाओं में अवैध ओएफसी, डिश केबल और बिजली के खंभों पर बिछाए गए इंटरनेट डेटा केबल के कारण बिजली के खंभे गिरने से पैदल यात्री घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद ही बेस्कॉम ने एक सप्ताह के भीतर सभी अवैध केबलों को हटाने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें

Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग के बाद विक्रम लैंडर ने भेजी 1st तस्वीर, आप भी देखें…

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए