
बेंगलुरु: कर्ज के भारी बोझ तले दबे एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बेंगलुरु के कोरमंगला के पास तावरेकेरे 2nd क्रॉस में सोमवार को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है। दादी, बेटी और पोते, तीनों ने एक साथ अपनी जान दे दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मरने वालों की पहचान मादम्मा (68), उनकी बेटी सुधा (38) और पोते मोनीश (14) के तौर पर हुई है। यह दुखद घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। पुलिस को शक है कि पहले पोते को जहर दिया गया, और उसके बाद मां और बेटी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
मादम्मा और सुधा पहले भी कई छोटे-मोटे कारोबार कर चुकी थीं। उन्होंने सबसे पहले बिरयानी का बिजनेस शुरू किया था। बाद में चिप्स बेचने का काम भी किया। लेकिन, दोनों ही कारोबार में उन्हें घाटा हुआ और उन पर काफी कर्ज चढ़ गया। जब ये बिजनेस नहीं चले, तो घर चलाने के लिए मादम्मा और सुधा ने दूध बेचना और कुछ घरों में काम करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्ज इतना बढ़ गया था कि उसे चुकाना मुश्किल हो गया, और इसी दुख में परिवार ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
मृतक सुधा अपने पति से अलग रहती थीं। कुछ साल पहले पति-पत्नी अलग हो गए थे, जिसके बाद सुधा, उनका बेटा मोनीश और मां मादम्मा एक ही घर में रहते थे। कहा जा रहा है कि बेटे मोनीश के भविष्य की चिंता, कर्ज का बोझ और पैसों की तंगी ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, डीसीपी सारा फातिमा मौके पर पहुंचीं और जायजा लिया। सुद्दुगुंटेपाल्या पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
मौके पर पहुंची सोको (Scene of Crime) टीम ने घर की तलाशी ली है ताकि कोई डेथ नोट या कोई और सुराग मिल सके। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सेंट जॉन अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मिलकर आत्महत्या के असली कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। पुलिस परिवार के सदस्यों और जान-पहचान वालों से भी पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी मिल सके।
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.