
बेंगलुरु. "पापा.. पापा.. मुझे नया मोबाइल दिला दो.. नहीं तो घर वाला पुराना मोबाइल ही सही करवा दो ना पापा.." ऐसा कहने वाले 14 साल के बेटे पर बेरहम पिता ने हमला कर उसकी जान ले ली. यह दर्दनाक घटना सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में घटी.
बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट पुलिस थाना क्षेत्र के काशीनगर में बीती रात यह हादसा हुआ. तेजस (14) नाम के इस बच्चे की जान उसके ही पिता ने ले ली. आरोपी पिता का नाम रविकुमार है. यह अमानवीय घटना है जहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. कुमारस्वामी लेआउट पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच की. इस मामले में कुमारस्वामी लेआउट पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बेटे की हत्या का कारण इतना मामूली था कि सवाल उठता है कि क्या इतनी छोटी बात पर जान लेने की ज़रूरत थी? लेकिन यहाँ बेटे की जान सिर्फ़ ज़िद की वजह से नहीं बल्कि शराब के नशे में धुत पिता के गुस्से की वजह से गई.
मोबाइल बना मौत की वजह: आरोपी रवि कुमार बेंगलुरु में कारपेंटर का काम करता था और उसी कमाई से परिवार चलाता था. लेकिन बेटे की लगातार मांगों से वह परेशान रहता था. हाल ही में बेटे ने उससे नया मोबाइल फ़ोन माँगा था. उसने कहा था कि अगर नया फ़ोन नहीं दिला सकते तो घर में रखा पुराना फ़ोन ही सही करवा दो. जब पिता ने उसकी बात नहीं मानी तो तेजस फ़ोन रिपेयर करवाने की ज़िद करने लगा.
कारपेंटर के काम से होने वाली कम आय से परिवार चलाना ही मुश्किल था, ऐसे में बेटे की ज़िद पूरी करना रवि कुमार के लिए संभव नहीं था. इसलिए वह अक्सर काम से लौटते वक़्त शराब पीकर आता और बेटे को डांटता था. बीती रात भी शराब पीकर घर लौटे रवि कुमार ने तेजस को डांटना शुरू कर दिया. उसने कहा कि तू पढ़ाई नहीं करता, स्कूल नहीं जाता, बुरे लोगों की संगत में रहता है. इसी बात पर उसने तेजस पर हमला कर दिया.
गुस्से में उसने बेटे को बैट से मारा और दीवार पर धकेल दिया. तेजस का सिर दीवार से टकराया और उसे गंभीर चोट आई. सिर से खून बहने लगा. परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता रवि कुमार को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.