Wi-Fi, जिम और सेल्फी पॉइंट वाला पोस्ट ऑफिस! बेंगलुरु में खुला देश का पहला Gen Z डाकघर

Published : Dec 18, 2025, 06:39 AM IST
 bengaluru gen z theme post office india post campus digital transformation

सार

Gen Z Post Office Bengaluru: बेंगलुरु में इंडिया पोस्ट ने कर्नाटक का पहला Gen Z थीम पोस्ट ऑफिस शुरू किया। Wi-Fi, सेल्फी पॉइंट, कैफे-स्टाइल सीटिंग और डिजिटल सेवाओं के साथ ये पोस्ट ऑफिस युवाओं को जोड़ने और डाक व्यवस्था को हाईटेक करने की अनोखी पहल है।

India Post Gen Z Initiative: क्या आपने कभी सोचा है कि पोस्ट ऑफिस में Wi-Fi, सेल्फी पॉइंट, कैफे जैसी सीटिंग और यहां तक कि जिम भी हो सकता है? अगर नहीं, तो बेंगलुरु में शुरू हुआ Gen Z थीम पोस्ट ऑफिस आपको चौंका सकता है। इंडिया पोस्ट ने बेंगलुरु के आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में कर्नाटक का पहला Gen Z-थीम वाला पोस्ट ऑफिस शुरू किया है। इसका मकसद सिर्फ चिट्ठी भेजना या पार्सल लेना नहीं, बल्कि युवाओं को एक ऐसी जगह देना है जहां वे दोस्ती, पढ़ाई और काम के साथ-साथ पोस्टल सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकें।

आखिर Gen Z पोस्ट ऑफिस है क्या?

Gen Z पोस्ट ऑफिस को खास तौर पर युवाओं की सोच और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह कोई पारंपरिक, लाइन-लगी खिड़की वाला पोस्ट ऑफिस नहीं है, बल्कि एक सोशल और फंक्शनल स्पेस है। यहां युवा बैठकर पढ़ सकते हैं, इंटरनेट चला सकते हैं, दोस्तों से मिल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पोस्ट ऑफिस की सेवाएं भी ले सकते हैं।

क्या आपने कभी Wi-Fi और सेल्फी पॉइंट वाला पोस्ट ऑफिस देखा है?

इस Gen Z पोस्ट ऑफिस में पूरी तरह फ्री Wi-Fi कनेक्टिविटी, एक खास सेल्फी पॉइंट, रंग-बिरंगा इंटीरियर और मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इसका इंटीरियर खुद छात्रों ने डिजाइन किया है, ताकि यह उनकी पसंद, सोच और लाइफस्टाइल से मेल खा सके।

 

 

इस पोस्ट ऑफिस को खास क्या बनाता है?

इस Gen Z पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी सुविधाएं हैं जो आम पोस्ट ऑफिस में देखने को नहीं मिलतीं-

  • पूरी तरह फ्री Wi-Fi कनेक्टिविटी
  • युवाओं के लिए खास सेल्फी पॉइंट
  • रंगीन और मॉडर्न इंटीरियर
  • कैफे-स्टाइल बैठने की व्यवस्था
  • रीडिंग एरिया और बुकशेल्फ
  • वेलनेस के लिए फिजियोथेरेपी लैब
  • यहां तक कि एक जिम भी
  • यानी यह जगह सिर्फ काम की नहीं, बल्कि समय बिताने की भी है।

छात्रों ने ही क्यों किया इसका डिजाइन?

इस पोस्ट ऑफिस की सबसे खास बात यह है कि इसका इंटीरियर छात्रों ने खुद डिजाइन किया है। आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों को ही योजना बनाने और सजावट का मौका दिया गया, ताकि यह जगह उनकी पीढ़ी की पसंद के मुताबिक हो। यही वजह है कि यह पोस्ट ऑफिस Gen Z के मूड, सोच और स्टाइल से पूरी तरह मेल खाता है।

इंडिया पोस्ट को ऐसा बदलाव क्यों करना पड़ा?

उद्घाटन के दौरान कर्नाटक के चीफ पोस्टमास्टर जनरल के. प्रकाश ने साफ कहा कि इंडिया पोस्ट अब पुराने दौर से बाहर निकल चुका है। चीफ पोस्टमास्टर जनरल के. प्रकाश के अनुसार, आज बिजनेस मॉडल बदल रहे हैं, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म हावी हो चुके हैं, इसलिए इंडिया पोस्ट को भी खुद को बदलना पड़ा। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट अब चिट्ठियों से आगे बढ़कर लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स, मनी ऑर्डर से डिजिटल बैंकिंग, पारंपरिक सेवाओं से डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ चुका है।

 

 

युवाओं को जोड़ने के पीछे क्या है इंडिया पोस्ट की रणनीति?

के. प्रकाश के अनुसार, छात्र और युवा ही देश के भविष्य और आर्थिक विकास के असली इंजन हैं। इसी सोच के साथ Gen Z पोस्ट ऑफिस का कॉन्सेप्ट लाया गया है, ताकि नई पीढ़ी पोस्टल सेवाओं से जुड़े और उन्हें आधुनिक तरीके से अपनाए।

क्या यह पोस्ट ऑफिस आम पोस्ट ऑफिस से अलग है?

बिल्कुल। इस पोस्ट ऑफिस में सिर्फ काउंटर नहीं हैं, बल्कि रीडिंग एरिया, कैफे-स्टाइल सीटिंग, बुकशेल्फ, जिम, फिजियोथेरेपी लैब और वेलनेस से जुड़ी सुविधाएं भी हैं। यह जगह सिर्फ काम के लिए नहीं, बल्कि समय बिताने के लिए भी बनाई गई है।

क्या यह मॉडल पूरे देश में लागू होगा?

इंडिया पोस्ट की योजना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहता है, तो आने वाले समय में देश के अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में भी ऐसे Gen Z पोस्ट ऑफिस खोले जाएं।

क्या पोस्ट ऑफिस अब युवाओं का नया अड्डा बन सकता है?

बेंगलुरु का यह Gen Z पोस्ट ऑफिस इस सवाल का जवाब देता नजर आ रहा है। यह सिर्फ डाकघर नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को जोड़ने का एक नया प्रयोग है, जो पोस्ट ऑफिस की पहचान को पूरी तरह बदल सकता है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन
ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा