
India Post Gen Z Initiative: क्या आपने कभी सोचा है कि पोस्ट ऑफिस में Wi-Fi, सेल्फी पॉइंट, कैफे जैसी सीटिंग और यहां तक कि जिम भी हो सकता है? अगर नहीं, तो बेंगलुरु में शुरू हुआ Gen Z थीम पोस्ट ऑफिस आपको चौंका सकता है। इंडिया पोस्ट ने बेंगलुरु के आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में कर्नाटक का पहला Gen Z-थीम वाला पोस्ट ऑफिस शुरू किया है। इसका मकसद सिर्फ चिट्ठी भेजना या पार्सल लेना नहीं, बल्कि युवाओं को एक ऐसी जगह देना है जहां वे दोस्ती, पढ़ाई और काम के साथ-साथ पोस्टल सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकें।
Gen Z पोस्ट ऑफिस को खास तौर पर युवाओं की सोच और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह कोई पारंपरिक, लाइन-लगी खिड़की वाला पोस्ट ऑफिस नहीं है, बल्कि एक सोशल और फंक्शनल स्पेस है। यहां युवा बैठकर पढ़ सकते हैं, इंटरनेट चला सकते हैं, दोस्तों से मिल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पोस्ट ऑफिस की सेवाएं भी ले सकते हैं।
इस Gen Z पोस्ट ऑफिस में पूरी तरह फ्री Wi-Fi कनेक्टिविटी, एक खास सेल्फी पॉइंट, रंग-बिरंगा इंटीरियर और मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इसका इंटीरियर खुद छात्रों ने डिजाइन किया है, ताकि यह उनकी पसंद, सोच और लाइफस्टाइल से मेल खा सके।
इस Gen Z पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी सुविधाएं हैं जो आम पोस्ट ऑफिस में देखने को नहीं मिलतीं-
इस पोस्ट ऑफिस की सबसे खास बात यह है कि इसका इंटीरियर छात्रों ने खुद डिजाइन किया है। आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों को ही योजना बनाने और सजावट का मौका दिया गया, ताकि यह जगह उनकी पीढ़ी की पसंद के मुताबिक हो। यही वजह है कि यह पोस्ट ऑफिस Gen Z के मूड, सोच और स्टाइल से पूरी तरह मेल खाता है।
उद्घाटन के दौरान कर्नाटक के चीफ पोस्टमास्टर जनरल के. प्रकाश ने साफ कहा कि इंडिया पोस्ट अब पुराने दौर से बाहर निकल चुका है। चीफ पोस्टमास्टर जनरल के. प्रकाश के अनुसार, आज बिजनेस मॉडल बदल रहे हैं, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म हावी हो चुके हैं, इसलिए इंडिया पोस्ट को भी खुद को बदलना पड़ा। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट अब चिट्ठियों से आगे बढ़कर लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स, मनी ऑर्डर से डिजिटल बैंकिंग, पारंपरिक सेवाओं से डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ चुका है।
के. प्रकाश के अनुसार, छात्र और युवा ही देश के भविष्य और आर्थिक विकास के असली इंजन हैं। इसी सोच के साथ Gen Z पोस्ट ऑफिस का कॉन्सेप्ट लाया गया है, ताकि नई पीढ़ी पोस्टल सेवाओं से जुड़े और उन्हें आधुनिक तरीके से अपनाए।
बिल्कुल। इस पोस्ट ऑफिस में सिर्फ काउंटर नहीं हैं, बल्कि रीडिंग एरिया, कैफे-स्टाइल सीटिंग, बुकशेल्फ, जिम, फिजियोथेरेपी लैब और वेलनेस से जुड़ी सुविधाएं भी हैं। यह जगह सिर्फ काम के लिए नहीं, बल्कि समय बिताने के लिए भी बनाई गई है।
इंडिया पोस्ट की योजना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहता है, तो आने वाले समय में देश के अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में भी ऐसे Gen Z पोस्ट ऑफिस खोले जाएं।
बेंगलुरु का यह Gen Z पोस्ट ऑफिस इस सवाल का जवाब देता नजर आ रहा है। यह सिर्फ डाकघर नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को जोड़ने का एक नया प्रयोग है, जो पोस्ट ऑफिस की पहचान को पूरी तरह बदल सकता है।