राहुल गांधी ने विजिट किया BMW प्लांट, म्यूनिख में की बाइक से कार तक की सवारी

Published : Dec 17, 2025, 07:51 PM IST
Rahul Gandhi BMW Headquarter

सार

राहुल गांधी तीन दिन के जर्मनी दौरे पर हैं। उन्होंने म्यूनिख में BMW HQ जाकर कार-बाइक देखीं, इलेक्ट्रिक iX3 और TVS-BMW एडवेंचर बाइक चलाई। वे बुधवार को बर्लिन में IOC कार्यक्रम में शामिल होंगे। संसद सत्र के दौरान उनके इस दौरे पर BJP ने सवाल उठाए।

Rahul Gandhi Germany Visit: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों तीन दिन के विदेशी दौरे पर हैं। इस दौरान यात्रा के पहले दिन वे म्यूनिख स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी BMW के हेडक्वार्टर पहुंचे, जहां उन्होंने कंपनी की अलग-अलग कारों और मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी ली। राहुल गांधी बुधवार देर रात बर्लिन में IOC कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें कि राहुल गांधी प्रोग्रेसिव अलायंस के इन्विटेशन पर तीन दिन के दौरे पर जर्मनी पहुंचे हैं। यह अलायंस दुनियाभर की 117 प्रोग्रेसिव पॉलिटिकल पार्टियों का एक प्रमुख ग्रुप है।

राहुल गांधी ने देखी बीएमडब्ल्यू की ISETTA 

BMW के प्लांट विजिट के दौरान राहुल गांधी ने इसेट्टा कार देखी। यह 1950 के दशक की 2 सीटर माइक्रो कार है। फ्यूल एफिशिएंट होने की वजह से यह कार यूरोप में काफी पॉपुलर रही। 13 हॉर्सपावर के इंजन वाली इस कार की मैक्सिमम स्पीड 90kmph थी। इसकी कुल 1,61,000 यूनिट्स बिकीं थीं।

नेता प्रतिपक्ष ने की BMW iX3 की भी सवारी

इसके अलावा राहुल गांधी ने BMW iX3 न्यू जनरेशन की फुली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार भी देखी। 4.9 सेकंड में 0-100kmph की स्पीड पर दौड़ने वाली इस कार की अधिकतम स्पीड 210kmph है। भारत में यह कार 2026 में लॉन्च हो सकती है।

राहुल ने बाइक सवारी का भी आनंद लिया 

राहुल गांधी ने BMW और TVS की पार्टनशिप में बनी 450cc की एडवेंचर बाइक की सवारी भी की। राहुल ने कहा- भारतीय इंजीनियरिंग पर हम प्राउड फील करते हैं। राहुल ने वहां मौजूद स्टाफ से इस बाइक की खासियत के बारे में भी पूछा। बता दें कि इसे 2026 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

राहुल के विदेशी दौरे की टाइमिंग पर उठे सवाल

बता दें कि राहुल गांधी 19 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। उनका ये विदेशी दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब भारत में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और वे खुद नेता प्रतिपक्ष हैं। उनकी विदेशी दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था- राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि 'LoP' का मतलब 'लीडर ऑफ पर्यटन' होता है। वे लीडर ऑफ पार्टींइंग यानी पार्टी करने वाले नेता हैं। बता दें कि पिछले 6 महीने में यह राहुल का चौथा विदेश दौरा है। इससे पहले जुलाई से सितंबर 2025 के बीच वे लंदन, मलेशिया, ब्राजील-कोलंबिया के दौरे पर जा चुके हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aadhaar को लेकर सरकार का बहुत बड़ा जवाब, सदन में मंत्री जितिन प्रसाद ने क्या बताया...
Nitish Kumar Hijab Vivad: नीतीश ने खींचा हिजाब, विपक्ष का चढ़ा पारा | Supriya Shrinate | Iqra Hasan