रात की पार्टी-शोर और पड़ोसियों की शिकायत, पढ़ें बेंगलुरु के मकान मालकिन ने क्या किया...

सार

बैंगलोर में एक मकान मालकिन ने किरायेदारों द्वारा पार्टी करने पर पड़ोसियों की शिकायत के बावजूद उनका समर्थन किया। मकान मालकिन ने कहा कि युवा हैं तो थोड़ी मस्ती तो कर सकते हैं।

कई लोग बैचलर को किराए पर घर देने को तैयार नहीं होते। इसके कई कारण लोग बताते हैं। देर रात तक पार्टियां, शोर मचाना, देर रात आना, घर पर दोस्तों को बुलाना... ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से ज्यादातर लोग बैचलर को घर नहीं देते। मकान मालिक अक्सर ऐसे लोगों पर थोड़ी सख्ती से प्रतिक्रिया करते हैं। लेकिन, बेंगलुरु की एक मकान मालकिन का किरायेदारों के प्रति व्यवहार का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है। 

बेंगलुरु की मकान मालकिन से पड़ोसियों ने घर के किरायेदारों के बारे में शिकायत की। शिकायत घर में पार्टी करने को लेकर थी। लेकिन, मकान मालकिन ने किरायेदार युवाओं का समर्थन किया। बेंगलुरु स्थित पेशेवर और आईआईटी बॉम्बे के स्नातक अमन राय ने इस पोस्ट को एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। 

Latest Videos

राय ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि उनके फ्लैटमेट्स ने फ्लैट में पार्टी की थी। पड़ोसियों ने शोर होने की शिकायत सोसाइटी के अध्यक्ष से की। लेकिन, अमन का कहना है कि मकान मालकिन ने फ्लैट में रहने वालों को डांटने के बजाय इस तरह की शिकायत होने पर उनसे खेद जताया। 

मकान मालकिन ने कहा, 'युवा हैं तो थोड़ी मस्ती तो कर सकते हैं'। अमन का कहना है कि उन्हें ऐसी मकान मालकिन मिली, यह उनकी किस्मत है। 

वहीं, कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किए। कई लोगों ने मकान मालकिन का समर्थन किया। लेकिन, कई लोगों ने यह भी कहा कि पड़ोसियों को परेशान करने वाला शोर करना सही नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts