2BHK फ्लैट के लिए ₹10 लाख डिपॉजिट, भयंकर रेंट और कड़ी शर्तों को सुन युवक हैरान

Published : Jan 06, 2026, 03:03 PM IST
flat

सार

बेंगलुरु में 2BHK फ्लैट के लिए 10 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट और 60,000 रुपये महीने का किराया मांगा गया। युवक ने व्हाट्सएप चैट शेयर की। तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट समेत इन मांगों पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है।

बेंगलुरु में किराए पर घर लेने को लेकर एक युवक की शेयर की गई व्हाट्सएप चैट अब खूब चर्चा में है। जब युवक ने 2BHK फ्लैट देखने की इजाजत मांगी, तो मकान मालिक ने कुछ कड़ी शर्तें रखीं। मालिक ने पूछा कि क्या फुली फर्निश्ड घर चाहिए और फिर किराए और डिपॉजिट के बारे में बताया, जिसके बाद कहानी ही बदल गई। घर का महीने का किराया 60,000 रुपये और मेंटेनेंस चार्ज 5,000 रुपये मांगा गया था। लेकिन सबको हैरान करने वाली बात मकान मालिक की सिक्योरिटी डिपॉजिट की मांग थी। उसने एडवांस के तौर पर 10 लाख रुपये मांगे।

मालिक ने यह भी साफ कर दिया कि इस रकम में थोड़ी-बहुत ही कमी की जा सकती है। इसके अलावा, उसने कम से कम तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने की शर्त भी रखी। युवक को किराए से ज्यादा शिकायत नहीं थी, लेकिन 10 लाख रुपये का डिपॉजिट उसकी सोच से परे था। युवक ने बताया कि नए किराया कानूनों के मुताबिक, इतनी बड़ी रकम डिपॉजिट के तौर पर नहीं ली जा सकती। साथ ही, उसने यह भी कहा कि तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट उसके लिए मुमकिन नहीं है। आखिर में, युवक ने विनम्रता से यह कहकर चैट खत्म कर दी कि उसे यह घर नहीं चाहिए।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद, बेंगलुरु में बेतहाशा बढ़ते किराए और मकान मालिकों की अनुचित डिपॉजिट मांगों के खिलाफ जोरदार विरोध हो रहा है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जब आप ऐसे मकान मालिकों से कानून की बात करते हैं, तो उनका एक ही जवाब होता है - 'यह हमारा अपार्टमेंट है, हम तय करेंगे कि कितनी रकम लेनी है।' सबसे बुरी बात यह है कि हम इसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकते।' एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'इतना ज्यादा किराया देने से तो अच्छा है कि अपना खुद का फ्लैट खरीदकर उसकी ईएमआई चुकाई जाए।'

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप