
बेंगलुरु : जिस लड़की से वह प्यार करता था, उसने शादी से इनकार कर ब्रेकअप कर लिया। कई सालों से प्यार करने वाली प्रेमिका के दूर जाने से दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बेंगलुरु में हुई।
मृतक युवक की पहचान सतीश कुमार (25) के रूप में हुई है। यह घटना बानसवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में घटी। सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में कॉलेज के दिनों में सतीश कुमार एक युवती से प्यार करता था। तब युवती भी उससे प्यार करती थी। वे दोनों कॉलेज बंक करके पार्क, शॉपिंग मॉल, सिनेमा, मंदिर आदि जगहों पर घूमते थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद युवक ने एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी ताकि वह अपने प्यार को बचाए रख सके। लेकिन, अब युवक लड़की के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पा रहा था, इसलिए वह उससे दूर होने लगी।
धीरे-धीरे युवक से दूरी बनाती गई युवती ने उसे ब्रेकअप कर हमेशा के लिए दूर जाने का फैसला किया। इससे प्रेम में असफलता के कारण कुछ दिनों से दुखी सतीश कुमार ने युवती को मनाने की बहुत कोशिश की। फिर भी, युवती ने उसके प्यार को ठुकरा दिया। इससे गुस्से में आकर सतीश ने घर पर किसी के न होने पर अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। यह घटना बानसवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद पुलिस ने शव को अंबेडकर अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.