केजरीवाल की AAP पर PM मोदी का शीशमहल वार, दिया नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे का नारा

दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने शीशमहल का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। सभी पार्टियां ये कोशिश करने में जुटी हुई है कि वो किसी न किसी तरह लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ सकें। इन सबके बीच दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधने का काम किया है। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए घर उपलब्ध करवाने का काम किया है। ऐसे में वो अरविंद केजरीवाल के शीशमहल का भी जिक्र करते हुए दिखाई दिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए नए घर का इनॉगरेशन करते हुए कहा मैं भी शीशमहल बना सकता था। लेकिन मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया, 10 सालों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आज नए घर मिले हैं। जोकि उनके स्वाभिमान का घर है। ये उनके आत्मसम्मान का घर है। ये उनकी नई आशा और नए सपनों का घर है।

Latest Videos

नहीं सहेंगे…बदलकर रहेंगे का दिया पीएम ने नारा

आम आदमी पार्टी पर बीते 10 साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला। ये AAP (आम आदमी पार्टी) आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है। भ्रष्टाचार करते हैं और महिमामंडन करते हैं। चोरी और ऊपर से सीनाजोरी। ये AAP ये आपदा दिल्ली पर आई है। दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। वोटर आपदा से दिल्ली को मुक्त करने की ठान चुका है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, हर बच्चा कह रहा है, हर गली से आवाज आ रही है- आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।"

ये भी पढ़ें-

BJP-AAP के बीच छिड़ी जबरदस्त पोस्टर वॉर, केजरीवाल को बताया GOAT अवतार

झुग्गी-झोपड़ी वालों को 1675 फ्लैट्स...PM मोदी ने दिल्ली में किया क्या-क्या लांच

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake