नौसेना अभ्यास के दौरान पैराशूट में उलझ गए अफसर, रेस्क्यू का वीडियो वायरल

Published : Jan 03, 2025, 01:31 PM IST
नौसेना अभ्यास के दौरान पैराशूट में उलझ गए अफसर, रेस्क्यू का वीडियो वायरल

सार

आपस में उलझे पैराशूट के साथ वे समुद्र में गिरते हुए और उसके तुरंत बाद नौसेना की नाव द्वारा उन्हें बचाते हुए वीडियो में देखा जा सकता है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के रामकृष्ण बीच पर चल रहे ईस्टर्न नेवल कमांड के ऑपरेशन प्रदर्शन रिहर्सल के दौरान पैराशूट उलझने से काफी देर तक चिंता बनी रही। कल हुए इस ऑपरेशन में भाग ले रहे दो नौसेना अधिकारी अपने पैराशूट से उतर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दोनों के पैराशूट आपस में उलझ गए जिससे चिंता बढ़ गई।

पैराशूट और राष्ट्रीय ध्वज के साथ उतर रहे अधिकारियों के पैराशूट आपस में उलझ गए। वे आपस में उलझकर समुद्र में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधिकारी समुद्र तट के पास समुद्र में गिर गए। इसके बाद नौसेना की नाव ने आकर दोनों को बचा लिया। नौसेना का रिहर्सल देखने के लिए तट पर कई लोग जमा थे। आज होने वाले कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

युद्धपोत, पनडुब्बी, विमान, नेवल बैंड, मरीन कमांडो (मार्कोस) सहित भारतीय नौसेना की अत्याधुनिक क्षमताओं का प्रदर्शन ऑपरेशनल प्रदर्शन में किया गया। विभिन्न प्रकार के युद्धपोतों की तेज गति, लड़ाकू विमान, फिक्स्ड विंग समुद्री विमान, विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टर, हमला, लाइव स्लिथरिंग ऑपरेशन, कमांडो विंग मार्कोस द्वारा किया गया कॉम्बैट फ्री फॉल आदि शामिल थे। विशाखापत्तनम के सी कैडेट्स कॉर्प्स का हॉर्न पाइप डांस और ईएनसी बैंड का बीटिंग रिट्रीट समारोह भी प्रस्तुत किया गया।

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?