सार

बीजेपी ने एक बार फिर से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने का काम किया है।लेकिन आप इस बार चुप नहीं बैठी बल्कि वो केजरीवाल के समर्थन में एक नया पोस्टर जारी करती दिखी है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर वाद-विवाद होता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर फाइट शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने एक बार फिर से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने केजरीवाल के फोटो के साथ महाठग ओरिजिनल-वोटर लिस्ट में स्कैम 2024 का भी जिक्र किया है। लेकिन आप इस बार चुप नहीं बैठी बल्कि वो केजरीवाल के समर्थन में एक नया पोस्टर जारी करती दिखी है।

वहीं, बीजेपी के पोस्टर का जवाब आप ने पोस्टर से ही दिया है। आप ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें केजरीवाल के कामों को बैकग्राउंड में दिखाने की कोशिश की गई है। साथ ही उन्होंने केजरीवाल को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया गया है। अंग्रेजी में गॉट केजरीवाल की तस्वीर के आगे लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। बीजेपी ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश। मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैंकड़ों वोट बना दिया था इस ठग ने वो भी एक विशेष समुदाय का (और नये वोटर की उम्र- 40 साल से लेकर 80 साल तक)। अरविंद केजरीवाल को उनकी पार्टी ने महानतम नेता बताया है।

भूल-भुलैया के छोटे पंडित बने दिखें केजरीवाल

वहीं, बीजेपी ने 31 दिसंबर के दिन अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया था। पोस्टर में अरविंद केजरीवाल भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित के किरदार में नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें चुनावी हिंदू बताया था। अपने पोस्टर बीजेपी ने लिखा था चुनावी हिंदू केजरीवाल। जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर औऱ गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरू राजनीति हिंदू विरोधी रही। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आ रही है?

ये भी पढ़ें-

सीएम आतिशी ने की शिवराज सिंह की बोलती बंद, दाऊद से बता दिया कनेक्शन!

साल के दूसरे दिन दहला देने वाली फोटो, भयानक था दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का मंजर