ट्रैफिक से तंग आकर शख्स ने खुद को ही कर दिया 'पार्सल'

Published : Feb 07, 2025, 07:21 PM IST
ट्रैफिक से तंग आकर शख्स ने खुद को ही कर दिया 'पार्सल'

सार

एक युवक ने खुद को ही पॉर्टर ऐप के जरिए ऑफिस भिजवा दिया। पॉर्टर एक ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सर्विस है, जिसके जरिए सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है।

Heavy Traffic in Bengaluru : बेंगलुरु आए दिन हमें किसी न किसी अजीबोगरीब घटना से हैरान करता रहता है। शहर का ट्रैफिक भी किसी से छुपा नहीं है। कई बार लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं। ट्रैफिक के बीच कई मजेदार घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी कोई बाइक पर बैठकर मीटिंग अटेंड करता है तो कभी कोई लैपटॉप पर काम करता दिखाई देता है। 

बेंगलुरु के इसी ट्रैफिक की वजह से कई बार उबर और ओला भी नहीं मिल पाते। ऐसे में समय पर कहीं पहुंचना एक बड़ी समस्या बन जाती है। लेकिन, इस समस्या से निपटने के लिए एक युवक ने जो तरीका निकाला, वो सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गया है। खुद युवक ने ही सोशल मीडिया पर फोटो के साथ बताया कि उबर और ओला न मिलने पर उसने क्या किया। 

युवक ने खुद को ही पॉर्टर ऐप के जरिए ऑफिस भिजवा दिया। पॉर्टर एक ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सर्विस है, जिसके जरिए सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है। लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि इंसानों को भी एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है? खैर, उबर या ओला न मिलने पर युवक ने पॉर्टर ऐप के जरिए खुद को ही ऑफिस भिजवा दिया। उसने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "मुझे खुद को ही ऑफिस पॉर्टर करना पड़ा क्योंकि कोई ओला या उबर नहीं मिल रहा था।" उसने बाइक पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। 

इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। ज्यादातर लोगों ने युवक के आइडिया की तारीफ की। पॉर्टर ने भी युवक की पोस्ट पर कमेंट किया। पॉर्टर ने युवक की बुद्धि और मुश्किल घड़ी में समाधान ढूंढने की क्षमता की सराहना की। heavy traffic

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?