पति ने वायरल कर दी पत्नी की निर्वस्त्र तस्वीर, कहा- तुमसे जरूरी मेरे लिए ऑनलाइन बेटिंग है...

Published : Nov 08, 2025, 09:30 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

बेंगलुरु में ऑनलाइन बेटिंग के लिए पैसे न देने पर पति ने पत्नी की निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं। पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बेंगलुरु: ऑनलाइन बेटिंग के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो पति ने उसकी निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेट तस्वीरें देखने के बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मॉल में पहली बार मिले गोविंदराजू और वसुंधरादेवी ने बाद में प्यार करके शादी कर ली थी। शादी के कुछ ही महीनों में पत्नी को पता चल गया कि पति को ऑनलाइन बेटिंग की लत लग गई है। पत्नी ने दो साल तक इंतजार किया, यह सोचकर कि वह आज नहीं तो कल सुधर जाएगा। आखिर में उसने सीधे पति से पूछा, "मैं जरूरी हूं या ऑनलाइन गेम?" इस पर पति ने कहा कि पत्नी से ज्यादा ऑनलाइन गेम जरूरी है।

पति ने दी थी धमकी

पति गोविंदराजू की ऑनलाइन बेटिंग की लत से पत्नी वसुंधरा देवी तंग आ चुकी थी। आखिर में, उसने अपने लव-मैरिज वाले पति को छोड़ने का फैसला किया और आंध्र में अपने मायके चली गई। इधर, ऑनलाइन बेटिंग में पैसे हारने के बाद गोविंदराजू ने अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की। उसने धमकी दी, “तुरंत बेंगलुरु वापस आ जाओ, नहीं तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दूंगा।” लेकिन पत्नी उसकी धमकी से नहीं डरी। आखिर में, गोविंदराजू ने अपनी घिनौनी हरकत दिखाते हुए पत्नी की निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं। पति की इस करतूत से परेशान होकर वसुंधरा देवी बेंगलुरु आकर एक पीजी में रहने लगी।

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो पोस्ट कीं

पीजी में रह रही वसुंधरा देवी को गोविंदराजू रोज परेशान करता था। गोविंदराजू ने अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें थ्रेड्स और दूसरे ऐप्स पर डाल दी थीं, लेकिन जैसे ही मामला बढ़ा, उसने उन्हें डिलीट कर दिया। फिलहाल, पति की इस घिनौनी हरकत से तंग आकर पत्नी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर पति से शांति दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गोविंदराजू की तलाश के लिए जाल बिछा दिया है। यह मामला अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत ने किया बड़ा ऐलान: रूसी नागरिकों को मिलेगा 30 दिन का फ्री टूरिस्ट वीजा-और बहुत कुछ?
रूस-भारत में 2 बड़े समझौते: मोदी-पुतिन की जॉइंट पीसी में क्या हुआ? पढ़ें 6 खास बातें