मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही पत्नी से विवाद, तंग आकर मार्केटिंग प्रोफेशनल ने दी जान

Published : Apr 07, 2025, 04:21 PM IST
Bhopal suicide case

सार

बेंगलुरु में एक मार्केटिंग प्रोफेशनल ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था और वे अलग रह रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bengaluru Suicide: बेंगलुरु में 40 साल के एक मार्केटिंग प्रोफेशनल ने आत्महत्या कर ली है। वह अपने घर में फांसी के फंदे से झूलते मिले। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मौत की वजह घरेलू कलह है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे।

मृतक प्रशांत नायर एक टेक्नोलॉजी कंपनी में सीनियर पद पर थे। उनकी एक आठ साल की बेटी है। 12 साल पहले प्रशांत की शादी पूजा नायर से हुई थी। पूजा एक दूसरे मल्टीनेशनल फर्म में काम करती हैं।

पूजा ने प्रशांत पर नहीं लगाया था यातना का आरोप

उत्तर बेंगलुरु के DCP (Deputy Commissioner of Police) सेदुलु अदवथ ने कहा कि पूजा ने प्रशांत पर यातना का कोई आरोप नहीं लगाया था। वे एक साल पहले अलग हो गए थे। प्रशांत के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि उनका बेटा और बहू अलग-अलग रह रहे थे।

फोन पर प्रशांत और पूजा के बीच हुई थी बहस

प्रशांत के पिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार को प्रशांत और उनकी पत्नी के बीच फोन पर बातचीत के दौरान बहस हुई थी। इसके बाद पिता ने प्रशांत को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। प्रशांत के पिता घर पहुंचे तो देखा कि बेटा सीलिंग फैन से लटका हुआ है।

प्रशांत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने बहू के साथ विवाद के चलते तनाव में आकर आत्महत्या की। वह घरेलू कलह से परेशान था। उन्हें किसी और पर शक नहीं है। इस संबंध में Soladevanahalli थाना में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार