महालक्ष्मी हत्याकांड में आया नया SHOCKING मोड़, जानें कौन है आरोपी?

Published : Sep 25, 2024, 01:19 PM ISTUpdated : Sep 25, 2024, 01:26 PM IST
Bengaluru-Fridge-Murder-who-is-the-accused

सार

बेंगलुरु में एक नेपाली महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही सहकर्मी निकला। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

बेंगलुरु: पिछले कुछ दिनों से पूरे देश को हिला कर रख देने वाले बेंगलुरु महिला हत्याकांड में आरोपी का पता चल गया है। बेंगलुरु के वायालिकावल में रहने वाली नेपाली कन्नडति महिला महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या करके उसके शरीर के टुकड़े फ्रिज में भरकर फरार होने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सहकर्मी निकला है।

वायलीकावल में हुई नेपाली कन्नडति की हत्या और उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करने वाले आरोपी के बारे में एशियानेट सुवर्णा न्यूज़ को जानकारी मिली है। आरोपी की तस्वीर समेत खुलासा कर रहा है एशियानेट सुवर्णा न्यूज़। महालक्ष्मी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके साथ काम करने वाले व्यक्ति ने की है। महालक्ष्मी के साथ फैशन फैक्ट्री में काम करने वाले टीम हेड मुक्ति रंजन रॉय ने ही उसकी हत्या की है।

 

ओडिशा का रहने वाला मुक्ति रंजन रॉय हेब्बागोड़ी में रहता था। अपने भाई के साथ हेब्बागोड़ी में रहकर वह रोज़ मल्लेश्वरम के फैशन फैक्ट्री में टीम हेड के तौर पर काम करता था। इसी दौरान उसी स्टोर में काम करने वाली महालक्ष्मी से रंजन प्रेम करने लगा था। दोनों के बीच क्या हुआ यह तो पता नहीं लेकिन रंजन ने महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या कर दी। बीते 1 सितंबर को महालक्ष्मी और मुक्ति दोनों काम पर आए थे। अगले दिन यानी 2 सितंबर को महालक्ष्मी ने हफ़्ते की छुट्टी ली थी। उसने बताया था कि वह हफ़्ते की छुट्टी लेकर नेलमंगला अपने माँ के घर जा रही है।

 

नेलमंगला में रह रही अपनी माँ और परिवारवालों को फ़ोन करके महालक्ष्मी ने बताया था कि वह उनसे मिलने आ रही है। लेकिन, 2 सितंबर को महालक्ष्मी अपने परिवारवालों के संपर्क में नहीं आई। उसके बाद परिवारवालों को महालक्ष्मी का शव फ्रिज में टुकड़े-टुकड़े हालत में मिला। फिलहाल महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या करके फरार हुए मुक्ति रंजन जो कि मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है, पुलिस को चकमा देने के लिए पश्चिम बंगाल भाग गया है। वह फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है ताकि पुलिस उसका पता न लगा सके। फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए कर्नाटक पुलिस पश्चिम बंगाल पहुँच चुकी है।

PREV

Recommended Stories

फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो अलर्ट: बिना स्टेटस चेक किए न जाएं एयरपोर्ट, एविएशन मिनिस्ट्री की एडवाइजरी
फिर दक्षिण की ओर Modi का रुख, क्या है PM के इस कदम के राजनीतिक मायने