महालक्ष्मी हत्याकांड में आया नया SHOCKING मोड़, जानें कौन है आरोपी?

बेंगलुरु में एक नेपाली महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही सहकर्मी निकला। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 7:49 AM IST / Updated: Sep 25 2024, 01:26 PM IST

बेंगलुरु: पिछले कुछ दिनों से पूरे देश को हिला कर रख देने वाले बेंगलुरु महिला हत्याकांड में आरोपी का पता चल गया है। बेंगलुरु के वायालिकावल में रहने वाली नेपाली कन्नडति महिला महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या करके उसके शरीर के टुकड़े फ्रिज में भरकर फरार होने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सहकर्मी निकला है।

वायलीकावल में हुई नेपाली कन्नडति की हत्या और उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करने वाले आरोपी के बारे में एशियानेट सुवर्णा न्यूज़ को जानकारी मिली है। आरोपी की तस्वीर समेत खुलासा कर रहा है एशियानेट सुवर्णा न्यूज़। महालक्ष्मी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके साथ काम करने वाले व्यक्ति ने की है। महालक्ष्मी के साथ फैशन फैक्ट्री में काम करने वाले टीम हेड मुक्ति रंजन रॉय ने ही उसकी हत्या की है।

Latest Videos

 

ओडिशा का रहने वाला मुक्ति रंजन रॉय हेब्बागोड़ी में रहता था। अपने भाई के साथ हेब्बागोड़ी में रहकर वह रोज़ मल्लेश्वरम के फैशन फैक्ट्री में टीम हेड के तौर पर काम करता था। इसी दौरान उसी स्टोर में काम करने वाली महालक्ष्मी से रंजन प्रेम करने लगा था। दोनों के बीच क्या हुआ यह तो पता नहीं लेकिन रंजन ने महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या कर दी। बीते 1 सितंबर को महालक्ष्मी और मुक्ति दोनों काम पर आए थे। अगले दिन यानी 2 सितंबर को महालक्ष्मी ने हफ़्ते की छुट्टी ली थी। उसने बताया था कि वह हफ़्ते की छुट्टी लेकर नेलमंगला अपने माँ के घर जा रही है।

 

नेलमंगला में रह रही अपनी माँ और परिवारवालों को फ़ोन करके महालक्ष्मी ने बताया था कि वह उनसे मिलने आ रही है। लेकिन, 2 सितंबर को महालक्ष्मी अपने परिवारवालों के संपर्क में नहीं आई। उसके बाद परिवारवालों को महालक्ष्मी का शव फ्रिज में टुकड़े-टुकड़े हालत में मिला। फिलहाल महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या करके फरार हुए मुक्ति रंजन जो कि मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है, पुलिस को चकमा देने के लिए पश्चिम बंगाल भाग गया है। वह फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है ताकि पुलिस उसका पता न लगा सके। फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए कर्नाटक पुलिस पश्चिम बंगाल पहुँच चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut