2029 में 'एक देश एक चुनाव' पर 8000 करोड़ खर्च, पढ़ें कुछ और चौंकाने वाले फैक्ट

2029 में एक साथ चुनाव कराने के लिए 8000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी, यह खुलासा चुनाव आयोग ने कोविंद समिति को सौंपी रिपोर्ट में किया है। इस राशि में नए ईवीएम, कर्मचारियों की तैनाती समेत कई खर्च शामिल हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 6:14 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में एक साथ चुनाव कराने की 'एक देश एक चुनाव' नीति लागू हुई तो 2029 में पहली बार एक साथ चुनाव कराने के लिए 8000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एक देश एक चुनाव पर रिपोर्ट देने के लिए नियुक्त पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की समिति को कुछ महीने पहले चुनाव आयोग ने यह रिपोर्ट सौंपी थी। 2023 के मार्च में कानून आयोग और 2024 के जनवरी में कोविंद समिति को चुनाव आयोग ने जो रिपोर्ट दी थी, उसमें एक साथ चुनाव कराने के लिए जरूरी सामान, कर्मचारी, संसाधन जैसे कई विषयों की जानकारी दी गई है।

'2029 में एक साथ चुनाव कराने के लिए 7951 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। नए ईवीएम खरीदना, चुनाव कर्मचारियों की तैनाती, मतदाता सूची तैयार करना जैसे कई खर्च हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 13.6 लाख तक बढ़ानी होगी। 26.5 लाख ईवीएम की कमी है। अभी हमारे पास सिर्फ 30 लाख ईवीएम हैं। एक चुनाव व्यवस्था लागू करने से पहले स्थानीय निकायों के चुनाव भी एक साथ कराने की व्यवस्था करनी होगी।' रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

Latest Videos

 

एक साथ चुनाव कराने के लिए करीब 7 लाख चुनाव कर्मचारियों की जरूरत होगी। 800 अतिरिक्त गोदामों की जरूरत होगी। अभी सेमीकंडक्टर की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। नए ईवीएम बनाने के लिए सेमीकंडक्टर की जरूरत होती है। रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक देश एक चुनाव नीति को मंजूरी मिली है। संसद में इस बारे में जल्द ही विधेयक पास होने की उम्मीद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान