
बेंगलुरु: शादी के एक महीना पूरा होने से पहले ही एक नई दुल्हन ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह दुखद घटना शहर के बागलगुंटे पुलिस स्टेशन के इलाके में हुई है। मांड्या जिले के मद्दूर की रहने वाली ऐश्वर्या सीके (24) ही वह बदकिस्मत दुल्हन है। ऐश्वर्या की शादी पिछले 27 नवंबर को बेंगलुरु के मल्लासंद्रा में रहने वाले लिखित सिंह से बड़ी धूमधाम से हुई थी। लेकिन कहा जा रहा है कि शादी के पहले दिन से ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। पति लिखित और सास पर छोटी-छोटी बातों पर उसे परेशान करने का गंभीर आरोप है। बताया जाता है कि लिखित बार-बार ऐश्वर्या के माता-पिता से कहता था, 'अपनी बेटी को अपने घर वापस ले जाओ'।
बुधवार (कल) सुबह ही ऐश्वर्या के माता-पिता मल्लासंद्रा में उसके ससुराल आए थे और पति-पत्नी के बीच सुलह कराई थी। 'अबसे अच्छे से रहना' कहकर वे लोग मद्दूर लौट गए थे। लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उन्हें यह दिल दहला देने वाली खबर मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है।
मृतक के माता-पिता ने गुस्से में कहा, 'हमारी बेटी इतनी कायर नहीं थी कि खुदकुशी कर ले, यह उसके पति और सास द्वारा की गई हत्या है।' बागलगुंटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस लिखित सिंह और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, ऐश्वर्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया है।