ओला ड्राइवर पर 30 हजार जुर्माना, 4 दिन की जेल-पढ़ें क्या क्राइम किया था...

महिला के साथ मारपीट करने वाले ओला ड्राइवर आर मुथुराज को पिछले गुरुवार को मगड़ी रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74, 352 के तहत मामला दर्ज किया है. 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 9, 2024 8:53 AM IST / Updated: Sep 09 2024, 02:24 PM IST

बुक की गई यात्रा रद्द करने पर एक महिला के साथ मारपीट करने और उसका फोन छीनने की कोशिश करने वाले ऑटो रिक्शा चालक पर तीस हजार रुपये का जुर्माना और चार दिन की जेल की सजा सुनाई गई है। ओला के जरिए ऑनलाइन बुक की गई ऑटो रिक्शा के बताए गए स्थान पर पहुंचने में सिर्फ एक मिनट बचा था, तभी महिला ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी। इस तरह आखिरी समय पर ट्रिप रद्द करने से नाराज ओला चालक ने महिला जिस ऑटो में सवार हुई, उसे रोककर हंगामा खड़ा कर दिया. 

महिला के साथ मारपीट करने वाले ओला ड्राइवर आर मुथुराज को पिछले गुरुवार को मगड़ी रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74, 352 के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल, दोस्त होने के नाते दोनों महिलाओं ने ओला के जरिए अलग-अलग ऑटो बुक किए थे। जब पहली ओला आई तो दोनों उसमें सवार हो गईं और दूसरी ओला बुकिंग रद्द कर दी। हालांकि, इसी दौरान दूसरी ओला भी वहां पहुंचने वाली थी. 

Latest Videos

 

सिर्फ एक मिनट बचे होने पर दूसरी ऑटो की बुकिंग रद्द कर दी गई। इससे ऑटो चालक भड़क गया और उसने महिलाओं द्वारा ली गई ऑटो को रोक लिया और महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब उसने अपने फोन में यह घटना रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो ऑटो के अंदर घुसे ड्राइवर ने उसका फोन छीनने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट की। वीडियो वायरल होने के बाद, मगड़ी रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर ओला चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts