पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने गया था पुलिसवाला, खूबसूरत लड़की को देख दिया गंदा ऑफर

बेंगलुरु में एक युवती के पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने गले लगाने का ऑफर दिया। शिकायत के बाद कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में पासपोर्ट अप्लाई करने वाली एक इंजीनियर युवती के घर पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए गए पुलिस कॉन्स्टेबल ने युवती को गले लगाने का ऑफर दिया। इस बारे में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिसवाले को निलंबित कर दिया गया है।

बैटरायनपुरा थाने के पुलिस कॉन्स्टेबल किरण पर पासपोर्ट वेरिफिकेशन के बहाने महिला टेकियो को गले लगाने का आरोप लगा है। युवती की शिकायत के आधार पर कॉन्स्टेबल किरण को निलंबित कर दिया गया है। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए गए कॉन्स्टेबल ने सुंदर युवती को देखकर कहा कि एक बार गले लगा लो, किसी को नहीं बताऊँगा। टेकियो के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले कॉन्स्टेबल को अब निलंबित कर दिया गया है।

Latest Videos

बापूजीनगर की एक युवती ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए कॉन्स्टेबल किरण 2-3 बार युवती के घर गया। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी किए बिना ही उसने कई बार पूछताछ की। घर के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी लेकर युवती के घर गए कॉन्स्टेबल किरण ने युवती के घर में घुसकर आधा दरवाजा बंद कर दिया।

घर में पुलिस के आने से घबराई युवती को कॉन्स्टेबल ने धमकी दी कि तुम्हें मेरा सहयोग करना होगा, तुम्हारे भाई का आपराधिक बैकग्राउंड है। इसी बहाने तुम्हारा पासपोर्ट रद्द करवा दूँगा। फिर उसने युवती से कहा कि दरवाजा बंद करके आओ। युवती के मना करने पर खुद ही जाकर दरवाजा बंद कर दिया और कहा कि एक बार गले लग जाओ।

युवती के मना करने पर कॉन्स्टेबल ने कहा कि प्लीज किसी को मत बताना, एक बार गले लग जाता हूँ। इसके बाद युवती के भाई को कमरे में देखकर कॉन्स्टेबल ने कहा कि तुम अंदर हो इसलिए मैंने ऐसा कहा, तुम्हारी बहन मेरी बहन जैसी है। टेकियो ने इस बारे में पश्चिम विभाग के डीसीपी को शिकायत की। आंतरिक जाँच में किरण का दुर्व्यवहार साबित होने पर डीसीपी गिरीश ने उसे निलंबित कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक का अनोखा अभियान, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
'UP, बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है BJP' Sanjay Singh ने किया सबसे बड़ा खुलासा
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025