सैंडलवुड ड्रग केस : मुंबई में व‍िवेक ओबेरॉय के घर पर छापा, फरार साले आद‍ित्‍य अल्‍वा के ख‍िलाफ वारंट

Published : Oct 15, 2020, 02:02 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 02:06 PM IST
सैंडलवुड ड्रग केस : मुंबई में व‍िवेक ओबेरॉय के घर पर छापा, फरार साले आद‍ित्‍य अल्‍वा के ख‍िलाफ वारंट

सार

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने छापा मारा है। विवेक की पत्नी के भाई आदित्य अल्वा बेंगलुरु ड्रग केस में आरोपी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की। आदित्य के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से वह फरार हैं। सीसीबी ने कोर्ट वॉरंट लेकर विवेक के घर की तलाशी ली। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने छापा मारा है। विवेक की पत्नी के भाई आदित्य अल्वा बेंगलुरु ड्रग केस में आरोपी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की। आदित्य के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से वह फरार हैं। सीसीबी ने कोर्ट वॉरंट लेकर विवेक के घर की तलाशी ली। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग