बेंगलुरू में फिर बिजली कटौती: दो दिनों तक कई एरिया में नहीं रहेगी बिजली, देखें लिस्ट

बुधवार और गुरुवार को कई क्षेत्रों में बिजली विभाग ने पॉवर कट की सूचना दी है।

Bengaluru Powercut: कर्नाटक के बेंगलुरू शहर को एक बार फिर बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बुधवार और गुरुवार को कई क्षेत्रों में बिजली विभाग ने पॉवर कट की सूचना दी है। पॉवरकट, सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक होगी। बिजली विभाग ने बताया कि पुराने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने, कई जगहों पर जंगलों की कटाई, पेड़ों की टहनियों की कटाई सहित अन्य कार्य की वजह से बिजली कटौती की जा रही है। शहर की इलेक्ट्रिसी सिस्टम को सही करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लगातार पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने में लगा हुआ है। 

बुधवार 6 सितंबर को बेंगलुरु के इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली 

Latest Videos

गुंडिमादु, अग्रहारा, कुनागली, गौडीहल्ली, गोलारहल्ली, मथोड जी.पी., करेहल्ली जी.पी., रामलिंगपुरा, सलापुरा, बालापुरा, मदेनहल्ली, मन्नम्मा मंदिर, साक्षीहल्ली, तुप्पदाकोआना, करेमादनहल्ली, गुब्बाना औद्योगिक एस्टेट, 6वां ब्लॉक, राजाजीनगर, अपोलो बार डीटीसी-38, अपोलो बार 7वां क्रॉस, सुब्बान्ना-गार्डन, इनकम टैक्स लेआउट, विडिया लेआउट, मारेनहल्ली, मारुति नगर 1, 2, 3रा मेन, इंडस्ट्रियल टाउन, ए. डी. हल्ली, कामाक्षीपाल्या, ओल्ड पुलिस स्टेशन रोड, स्वयं प्रभा रोड, स्वास्थ्य केंद्र, गाडी मुद्दन्ना रोड, नजप्पा आटा चक्की और विधायक आवास।

बेंगलुरु में गुरुवार 7 सितंबर को इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

गुंडिमाडु, अग्रहारा, कुनागली, गौडीहल्ली, गोलारहल्ली, बेलागुर जीपी, बल्लासमुद्र जीपी, रामलिंगपुरा, सलापुरा, बालापुरा, मदेनहल्ली, मन्नम्मा मंदिर, साक्षीहल्ली, तुप्पदाकोना, करेमादनहल्ली, पहला और दूसरा ब्लॉक राजाजीनगर, सुब्बाना गार्डन, विनायक लेआउट, बापूजी लेआउट, चंद्रा लेआउट 60 फीट रोड, व्यालिकावल लेआउट, केपीए ब्लॉक, डब्ल्यूसीआर, पहला, दूसरा, तीसरा मुख्य, औद्योगिक शहर, ए.डी.दल्ली, केम्पेगौड़ा भाग, लक्ष्मी नगर, किर्लोस्कर कॉलोनी, प्रथम चरण कर्नाटक लेआउट, कावेरी नगर, कस्तूरी लेआउट, चंद्र नगर, का हिस्सा कमला नगर, एनजीओ कॉलोनी और कुरुबाराहल्ली परिवेश।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़